सरकार ने गुरुवार (3 मार्च) को राज्यसभा में बताया कि विभिन्न केंद्रीय सरकारी महकमों में करीब 6 लाख सरकारी पद रिक्त हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि  37,16,520 अनुमोदित पोस्ट में 6,02,325 पोस्ट रिक्त हैं। 5,33,081 रिक्तियां ग्रुप सी के लिए हैं। 51,478 रिक्तियां ग्रुप बी के लिए हैं और 17,766 रिक्तियां ग्रुप ए के लिए हैं।