सोमवार को कोरोना विषाणु संक्रमण के नए मामले दो लाख से कम होने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे तक 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना 2,11,962 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 3,790 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे।

देश में सबसे अधिक मामले तमिलनाडु में दर्ज किए गए। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के 33,764 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 475 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा केरल में 28,798, कर्नाटक में 26,811, महाराष्ट्र में 24,752, आंध्र प्रदेश में 18,285, पश्चिम बंगाल में 16,225, ओड़ीशा में 11,623, असम में 5,699, पंजाब में 4,124, राजस्थान में 3,886, तेलंगाना में 3,762, उत्तर प्रदेश में 3,176, हरियाणा में 3,138, गुजरात में 3,085, जम्मू कश्मीर में 3,037, उत्तराखंड में 2,991, छत्तीसगढ़ में 2,829, बिहार में 2,603, मध्य प्रदेश में 2,182, दिल्ली में 1,491, गोवा में 1,487, हिमाचल प्रदेश में 1,365, पुदुचेरी में 1,321, झारखंड में 1,247, मणिपुर में 847, मेघालय में 846, त्रिपुरा में 667, अरुणाचल प्रदेश में 429, मिजोरम में 317, सिक्किम में 295, लद्दाख में 278, नगालैंड में 260, चंडीगढ़ में 224 और लक्षद्वीप में 118 नए मामले दर्ज किए गए।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3371 नए मामले, 196 लोगों की मौत लखनऊ, 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 3371 नए मामले आए हैं तथा 196 और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 196 और मरीजों की मौते होने से मृतक संख्या 19,712 हो गयी है। इसी तरह 3,371 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,80,684 हो गयी है।पिछले 24 घंटों में कुशीनगर में 18, वाराणसी में 14, झांसी में 12, लखनऊ में 11, कानपुर और मेरठ में दस दस रोगियों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोविड संक्रमण के नये मामलों में गाजियाबाद में 228, मेरठ 212, तथा गोरखपुर में 162 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 10,540 रोगी स्वस्थ हो गए। इस तरह प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अब 15,98,701 पहुंच गयी हैं। प्रदेश में 62,271 उपचाराधीन मरीज हैं।