दिल्ली सरकार ने बाहरी रिंग रोड के यातायात जाम को समाप्त करने के लिए योजना तैयार की है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से केशोपुर डिपो के पास स्थित सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुपूरक नाले से हैदरपुर तक नए पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना के लिए विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन के लिए परामर्श सेवाओं को भी मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित पुल के निर्माण से केशोपुर, हैदरपुर, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, शालीमार बाग, रोहिणी और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आसपास के इलाकों के लाखों यात्रियों को सीधी राहत मिल सकेगी। इन इलाकों में चरम समय के दौरान भीषण यातायात जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।

परियोजना के अध्ययन में यातायात संख्या, इंजीनियरिंग डिजाइन, पर्यावरणीय प्रभाव और दीर्घकालिक स्थिरता जैसे सभी पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया जाएगा।

इसका मकसद भविष्य की जरूरतों के अनुरूप और बिना किसी देरी के परियोजना को क्रियान्वित करना है। इस मामले पर लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि यह फ्लाईओवर दिल्ली के उन लाखों नागरिकों की रोजमर्रा की परेशानियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध किया जा रहा है, जो वर्षों से ट्रैफिक जाम झेल रहे हैं।

इन क्षेत्रों में रहता है भारी यातायात का दबाव : केशोपुर, हैदरपुर, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, शालीमार बाग और पूरे रोहिणी क्षेत्र पर भारी यातायात का दबाव रहा है। उन्होंने कहा कि अब अधूरी और जल्दबाजी में बनाई गई परियोजनाओं का दौर खत्म हो चुका है। अब दिल्ली को अस्थायी नहीं, स्थायी राहत देने पर काम किया जा रहा है। व्यवहार्यता अध्ययन पूरा होने के बाद इस परियोजना को लेकर आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।