विपक्षी दलों की बैठक के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने इस सभा को संबोधित किया। शुक्रवार को वह सदाकत आश्रम पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार के डीएनए में कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत के काट सकते हैं, इसलिए हम मोहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से काफी फायदा मिला है। कर्नाटक के चुनावी नतीजों में बीजेपी साफ हो गई। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसका फायदा मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि कर्नाटक में बीजेपी के कई नेताओं ने बड़े-बड़े भाषण दिए, हर कोने में घूमे लेकिन नतीजा आपके सामने हैं। बीजेपी ने कर्नाटक में कहा था कि उसकी भारी जीत होगी लेकिन नतीजे सबके सामने हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस एकसाथ हुई तो बीजेपी गायब हो गई।
कार्यकर्ता हमारे बब्बर शेर हो-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग हमारे बब्बर शेर हो। आपकी रक्षा करना कांग्रेस का काम है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान युवा कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगाने वाले एक मजदूर का ट्रक से गिरकर हाथ टूट गया था। कांग्रेस ने उस मजदूर के लिए घर बनाया। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से उस मजदूर को घर की चाबी सौंपी गई।
आप का राहुल गांधी पर हमला
आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी का बड़ा हमला बोला है। आप ने कहा अध्यादेश को लेकर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। आप नेता प्रियंका कक्कर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र के अध्यादेश को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ समझौता कर लिया है।