कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद मंगलवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में 38 दलों ने शिरकत की। बैठक के बाद एनडीए में शामिल दलों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशवासियों ने एकबार फिर से NDA को मौका देने का मन बना लिया है। इससे पहले विपक्षी दलों की बैठक में विपक्ष के गठबंधन को INDIA नाम दिया गया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चंद लोगों के हाथों में है। देश में बेरोजगारी फैल रही है। जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी बहुत सारे काम कर सकते थे लेकिन उन्होंने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया। हम यहां अपने लिए एकत्र नहीं हुए हैं लेकिन हमें देश को घृणा से बचाना है।

Live Updates
20:57 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: मजबूरी का गठबंधन देश को नुकसान पहुंचाता है।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

20:56 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: पीएम ने बताया NDA का मतलब?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA में N से न्यू इंडिया, D से डेवपलमेंट और A से एस्पिरेशनल

20:50 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: हमने विपक्ष में रहते हुए सकारात्मक राजनीति की- PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी।

20:46 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: NDA अटल जी की विरासत- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं…हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।

20:37 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: चिराग ने छुए पीएम नरेंद्र मोदी के पैर

19:15 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: नीतीश कुमार निराश हुए- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगा था कि उन्हें संजोयक या विपक्ष का चेहरा घोषित किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए वे चले गए। वे चार्टर प्लेन से आए थे अगर 2 घंटे बाद भी निकलते तो कुछ नहीं होता। उन्हें वहां शायद वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे जिसके चलते वे और लालू यादव वहां से निकल गए।

19:14 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता। नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। इंडिया का मुकाबला तो भारत करेगा। भारत का मतलब है यहां की संस्कृति, सभ्यता, यहां के गरीब व गांव में रहने वाले लोग। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है, भारत की ही जीत होगी क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

17:51 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: विपक्षी दलों ने लिए ये संकल्प

सामूहिक संकल्प में 26 विपक्षी दलों ने कहा कि हम राष्ट्र के सामने एक वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा पेश करने का संकल्प लेते हैं। हम शासन के सार और शैली दोनों को इस तरह से बदलने का वादा करते हैं कि वे अधिक परामर्शात्मक, लोकतांत्रिक, सहभागी हों। हम अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, कश्मीरी पंडितों के खिलाफ घृणा, हिंसा को हराने के लिए एक साथ आए हैं। इसके अलावा विपक्षी दलों की तरफ से जातीय जनगणना कराने की वकालत की गई है।

17:42 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: PM बोले- NDA का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रगति

NDA गठबंधन की मीटिंग से पहले ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।

17:38 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: दिल्ली में एनडीए की बैठक जारी

देश की राजधानी नई दिल्ली में एनडीए की मीटिंग जारी है।

16:45 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: पूरा मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कैप्चर कर लिया गया- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कैप्चर कर लिया गया है। कोई भी उनके इशारे के बिना हिलता तक नहीं है। मेरे 52 साल के करियर में विपक्षी नेताओं को कभी ऐसे दबाया नहीं गया।

16:38 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों से डरे हुए हैं- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एनडीए 30 पार्टियों के साथ मीटिंग कर रहा है। मैंने कभी भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना। पहले वो कोई मीटिंग नहीं करते थे लेकिन अब वो एक-एक से मिल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों से डरे हुए हैं। हम संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।

16:33 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: मुंबई में होगी अगली मीटिंग- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। इस मीटिंग की तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। मीटिंग के लिए जल्द ही 11 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। उनके नाम मुंबई में ऐलान किए जाएंगे।

16:31 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: हमारे गठबंधन का नाम INDIA होगा- खड़गे

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनके गठबंधन का नाम INDIA होगा।

15:52 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: NDA की बैठक से पहले बीजेपी नेताओं की मीटिंग

NDA की मीटिंग से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी के सीनियर नेताओं की बैठक चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बैठक संसद सत्र को लेकर हो रही है। मीटिंग में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, पीयूष गोयल सहित कई नेता मौजूद हैं।

15:37 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: JDU का ट्वीट- विपक्षी एकता का नया नाम “INDIA”

15:37 (IST) 18 Jul 2023
Live updates: विपक्ष के पास नेता नहीं- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को दिल्ली में कहा कि NDA की आज बैठक हो रही है। इसमें लगभग 38 पार्टियां शामिल होंगी। शिवसेना-भाजपा का पुराना गठबंधन है…एक तरफ एक विचारधारा वाला गठबंधन है वहीं दूसरी तरफ वह गठबंधन है जहां इतने सारे लोग मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए।

15:19 (IST) 18 Jul 2023
INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम!

लालू यादव की पार्टी राजद ने अपने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है!

राजद ने कहा, “I – India, N- National, D- Democratic, I- Inclusive, A- Alliance”

ट्वीट में राजद नेकहा कि अब भारत को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी!

14:30 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: राजभर बोले NDA मजबूत

NDA की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 24 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है वे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।

14:29 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: विपक्ष की बैठक सर्थक और अच्छी- ममता बनर्जी

विपक्ष की संयुक्त बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, “यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे… आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।”

13:57 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: सीएम अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा-देश को बर्बाद कर दिया है

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पीएम मोदी को दस साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।न्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा कर दी है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, महंगाई चरम पर है, सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी है. अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है, इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।”

13:36 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates : विपक्षी दलों की बैठक में बोले खड़गे-कांग्रेस को PM पद में कोई दिलचस्पी नहीं

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साफ कर दिया है कि कांग्रेस को पीएम पद में दिलचस्पी नहीं है। खड़गे ने कहा,”मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।”

11:57 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: पीएम मोदी बोले-2024 में लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है

पीएम मोदी ने कहा, “2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है”। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।”

11:20 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: विपक्षी दलों की बैठक पर PM Modi का हमला, कहा-यह ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’

अण्डमान व निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने ने विपक्षी दलों की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन है जहां सभी भ्रष्टाचार करने वाले लोग शामिल हो रहे हैं।

10:47 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

10:41 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम सम्मान देने पहुंचे सोनिया, राहुल और खड़गे

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम सम्मान देने के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे। यहीं पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।

10:16 (IST) 18 Jul 2023
News Live Update: कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंचे

विपक्ष की संयुक्त बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंचे।

09:41 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: NDA की बैठक से पहले आने लगे बयान, असम के मंत्री बोले-हवा हमारे पक्ष में है

आज एनडीए की बैठक से पहले, असम के मंत्री और असम गण परिषद (एजीपी) के प्रमुख अतुल बोरा का कहना ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी, लोकसभा चुनाव बहुत करीब हैं, पीएम मोदी पिछले 9 सालों में बेहतर काम किया है इसलिए हवा NDA के पक्ष में है।

08:37 (IST) 18 Jul 2023
Live Updates: बेंगलुरु के लिए रवाना हुए शरद पवार, बैठक में शामिल होंगे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई स्थित अपने आवास से रवाना हो गए। वह आज कर्नाटक के बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेंगे।

08:29 (IST) 18 Jul 2023
Live News Updates: बेंगलुरु की सड़कों पर नीतीश कुमार के विरोध में लगे पोस्टर-बैनर

विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में जारी है। दूसरे दिन की बैठक से पहले बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कुछ पोस्टर चस्पा किए गए हैं। यह पोस्टर बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए। पुलिस ने बैनर हटा दिए हैं।