कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद मंगलवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में 38 दलों ने शिरकत की। बैठक के बाद एनडीए में शामिल दलों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशवासियों ने एकबार फिर से NDA को मौका देने का मन बना लिया है। इससे पहले विपक्षी दलों की बैठक में विपक्ष के गठबंधन को INDIA नाम दिया गया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चंद लोगों के हाथों में है। देश में बेरोजगारी फैल रही है। जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी बहुत सारे काम कर सकते थे लेकिन उन्होंने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया। हम यहां अपने लिए एकत्र नहीं हुए हैं लेकिन हमें देश को घृणा से बचाना है।
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA में N से न्यू इंडिया, D से डेवपलमेंट और A से एस्पिरेशनल
#WATCH | "NDA means N=New India, D=Development, A=Aspiration," says Prime Minister Narendra Modi while addressing NDA Meeting in Delhi pic.twitter.com/EjeCeIdXVI
— ANI (@ANI) July 18, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं…हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।
#WATCH | Chirag Paswan, President of National Lok Janshakti Party touches the feet of PM Modi at the NDA meeting held in Delhi today pic.twitter.com/3rAuORheQR
— ANI (@ANI) July 18, 2023
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगा था कि उन्हें संजोयक या विपक्ष का चेहरा घोषित किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए वे चले गए। वे चार्टर प्लेन से आए थे अगर 2 घंटे बाद भी निकलते तो कुछ नहीं होता। उन्हें वहां शायद वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे जिसके चलते वे और लालू यादव वहां से निकल गए।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता। नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता। इंडिया का मुकाबला तो भारत करेगा। भारत का मतलब है यहां की संस्कृति, सभ्यता, यहां के गरीब व गांव में रहने वाले लोग। पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करने वाले कुछ लोग इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह लड़ाई वर्षों से चली आ रही है, भारत की ही जीत होगी क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है।
सामूहिक संकल्प में 26 विपक्षी दलों ने कहा कि हम राष्ट्र के सामने एक वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा पेश करने का संकल्प लेते हैं। हम शासन के सार और शैली दोनों को इस तरह से बदलने का वादा करते हैं कि वे अधिक परामर्शात्मक, लोकतांत्रिक, सहभागी हों। हम अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, कश्मीरी पंडितों के खिलाफ घृणा, हिंसा को हराने के लिए एक साथ आए हैं। इसके अलावा विपक्षी दलों की तरफ से जातीय जनगणना कराने की वकालत की गई है।
NDA गठबंधन की मीटिंग से पहले ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।
It is a matter of immense joy that our valued NDA partners from across India will be attending the meeting in Delhi today. Ours is a time tested alliance which seeks to further national progress and fulfil regional aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
देश की राजधानी नई दिल्ली में एनडीए की मीटिंग जारी है।
National Democratic Alliance (NDA) leaders pose for a group photograph ahead of their meeting in Delhi.
— ANI (@ANI) July 18, 2023
A total of 38 political parties are attending the meeting. pic.twitter.com/KVG1j6QIwj
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पूरा मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कैप्चर कर लिया गया है। कोई भी उनके इशारे के बिना हिलता तक नहीं है। मेरे 52 साल के करियर में विपक्षी नेताओं को कभी ऐसे दबाया नहीं गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एनडीए 30 पार्टियों के साथ मीटिंग कर रहा है। मैंने कभी भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना। पहले वो कोई मीटिंग नहीं करते थे लेकिन अब वो एक-एक से मिल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों से डरे हुए हैं। हम संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। इस मीटिंग की तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। मीटिंग के लिए जल्द ही 11 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। उनके नाम मुंबई में ऐलान किए जाएंगे।
The next opposition meeting will be held in Mumbai, the date will be announced soon. An 11-member coordination committee will be set up. Names of committee members will be announced in Mumbai: Congress president Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/IjwdJ28BMT
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनके गठबंधन का नाम INDIA होगा।
#WATCH | Our alliance will be called Indian National Developmental Inclusive Alliance: Congress President Mallikarjun Kharge in Bengaluru pic.twitter.com/pI66UoaOCc
— ANI (@ANI) July 18, 2023
NDA की मीटिंग से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी के सीनियर नेताओं की बैठक चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बैठक संसद सत्र को लेकर हो रही है। मीटिंग में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, पीयूष गोयल सहित कई नेता मौजूद हैं।
Delhi: Ahead of the NDA meeting, a meeting of senior BJP leaders is underway at the residence of Defence Minister Rajnath Singh. Various issues including issues regarding the upcoming session of Parliament are being discussed in the meeting.
— ANI (@ANI) July 18, 2023
Parliamentary Affairs Minister…
विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA"
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 18, 2023
I – Indian
N – National
D – Democratic
I – Inclusive
A – Alliance#JDU #NitishKumar#MahaGathbandhan#UnitedWeStand#oppositionmeeting #bengaluru pic.twitter.com/iQU3urraJR
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को दिल्ली में कहा कि NDA की आज बैठक हो रही है। इसमें लगभग 38 पार्टियां शामिल होंगी। शिवसेना-भाजपा का पुराना गठबंधन है…एक तरफ एक विचारधारा वाला गठबंधन है वहीं दूसरी तरफ वह गठबंधन है जहां इतने सारे लोग मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए।
लालू यादव की पार्टी राजद ने अपने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है!
राजद ने कहा, “I – India, N- National, D- Democratic, I- Inclusive, A- Alliance”
ट्वीट में राजद नेकहा कि अब भारत को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी!
Opposition alliance named INDIA – Indian National Democratic Inclusive Alliance, confirms RJD & Shiv Sena(UBT) pic.twitter.com/SxrEquNpaA
— ANI (@ANI) July 18, 2023
NDA की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 24 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है वे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है।
विपक्ष की संयुक्त बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, “यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे… आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।”
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पीएम मोदी को दस साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।न्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा कर दी है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, महंगाई चरम पर है, सभी क्षेत्रों में बेरोजगारी है. अब भारत के लोगों के लिए उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है, इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।”
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साफ कर दिया है कि कांग्रेस को पीएम पद में दिलचस्पी नहीं है। खड़गे ने कहा,”मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है, इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।”
At the joint Opposition meeting in Bengaluru, Congress President Mallikarjun Kharge said – I had already said in Chennai, on MK Stalin’s birthday, that Congress is not interested in power or the post of Prime Minister. Our intention in this meeting is not to gain power for…
— ANI (@ANI) July 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है”। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।”
#WATCH 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट… pic.twitter.com/DEbyCSetIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
अण्डमान व निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने ने विपक्षी दलों की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन है जहां सभी भ्रष्टाचार करने वाले लोग शामिल हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi: "… With this new terminal in Port Blair, the ease of travel will improve, ease of doing business will improve and the connectivity will also improve…," says PM Modi as he inaugurates the New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport… pic.twitter.com/Hm4Ir4NOvd
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
Karnataka CM Siddaramaiah pays last respects to former Kerala CM Oommen Chandy, in Bengaluru. https://t.co/OvNFnktn7R pic.twitter.com/Wr4HAjCVMM
— ANI (@ANI) July 18, 2023
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम सम्मान देने के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर पहुंचे। यहीं पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।
#WATCH | Karnataka | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress president Mallikarjun Kharge, and party leader Rahul Gandhi arrive at the residence of former Karnataka minister T John's residence in Bengaluru to pay last respects to former Kerala CM Oommen… pic.twitter.com/ODbtnXvBFc
— ANI (@ANI) July 18, 2023
विपक्ष की संयुक्त बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंचे।
#WATCH | Karnataka | Congress national president Mallikarjun Kharge arrives at Taj West End in Bengaluru, on the second day of the joint Opposition meeting. pic.twitter.com/8rhLRTTBSW
— ANI (@ANI) July 18, 2023
आज एनडीए की बैठक से पहले, असम के मंत्री और असम गण परिषद (एजीपी) के प्रमुख अतुल बोरा का कहना ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी, लोकसभा चुनाव बहुत करीब हैं, पीएम मोदी पिछले 9 सालों में बेहतर काम किया है इसलिए हवा NDA के पक्ष में है।
#WATCH | Guwahati | Ahead of the NDA meeting today, Assam minister & Asom Gana Parishad (AGP) chief Atul Bora says, "…This will be a very important meeting. Lok Sabha polls are very close…PM Modi, in the last 9 years, has been carrying forward developmental activities with… pic.twitter.com/4MAyfZcJhH
— ANI (@ANI) July 18, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई स्थित अपने आवास से रवाना हो गए। वह आज कर्नाटक के बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Maharashtra | NCP chief Sharad Pawar leaves from his residence in Mumbai. He will participate in the joint Opposition meeting in Bengaluru, Karnataka today. pic.twitter.com/6dZL73rqam
— ANI (@ANI) July 18, 2023
विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में जारी है। दूसरे दिन की बैठक से पहले बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कुछ पोस्टर चस्पा किए गए हैं। यह पोस्टर बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए। पुलिस ने बैनर हटा दिए हैं।
#WATCH | Karnataka | Ahead of the second day of Opposition leaders' meeting in Bengaluru, posters and banners targetting Bihar CM Nitish Kumar were put up at Bengaluru's Chalukya Circle, Windsor Manor Bridge and on the Airport road near Hebbal. pic.twitter.com/y6wCro7SXF
— ANI (@ANI) July 18, 2023