भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे माहौल में भी दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) एक-दूसरे के संपर्क में हैं। भारत की ओर से अजीत डोभाल और पाकिस्तान की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक के बीच कूटनीतिक बातचीत का चैनल खुला हुआ है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पहलगाम घटना के जवाब में भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए हैं।

हालात काफी संवेदनशील हैं और बातचीत किसी ठोस दिशा में नहीं जा रही

हालांकि इन हमलों को लेकर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने जैसे हालात में हैं, लेकिन कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के रास्ते पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संपर्क बना हुआ है, लेकिन हालात काफी संवेदनशील हैं और बातचीत किसी ठोस दिशा में नहीं जा रही।

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की प्रभारी गीतिका श्रीवास्तव अभी भी पाकिस्तान के शीर्ष वार्ताकारों से संपर्क में हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उन्हें भारत के हमलों पर औपचारिक विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को तलब भी किया था।

भारत ने तबाह किया लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन हमले भी किए नाकाम

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका की भूमिका भी इस पूरे घटनाक्रम में अहम रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री और अमेरिकी एनएसए मार्को रुबियो ने अजीत डोभाल से बात की, जिसके बाद दोनों देशों के एनएसए के बीच संवाद बहाल हुआ। हालांकि, एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने स्पष्ट किया कि “संपर्क में होने का मतलब बातचीत करना नहीं है।” यानी दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुई है, लेकिन संदेशों का आदान-प्रदान चल रहा है।

भारत ने लाहौर में उड़ाया डिफेंस सिस्टम, अमेरिका बोला- नागरिक देश छोड़े या सुरक्षित जगह पहुंचे

इस बीच, भारतीय सेना ने सीमा पर अपनी निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं और पाकिस्तान की किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं। मिसाइल हमलों के बाद सेना ने अपने ऑपरेशनल लेवल को काफी बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान की ओर से भी घटनाक्रम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने TRT वर्ल्ड को दिए गए इंटरव्यू में पुष्टि की कि दोनों देशों के एनएसए के बीच संपर्क हुआ है। उनसे जब पूछा गया कि क्या रातभर की कार्रवाई के बाद कोई बातचीत हुई, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया, “हां, संपर्क हुआ है।”

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान ने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को नया एनएसए नियुक्त किया है, जो आईएसआई के डायरेक्टर जनरल भी हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान इस पूरे मामले को सुरक्षा के नजरिए से बहुत गंभीरता से ले रहा है। फिलहाल, भारत ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी है और वह किसी भी परिस्थिति में जवाब देने को पूरी तरह तैयार है। बातचीत के रास्ते खुले हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में तनाव कायम है।