भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। भारतीय सेना ने कहा कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और स्ट्राइक के तरीके में काफी संयम दिखाया है। इस सबके बीच पहलगाम हमले में जन गंवाने वाले लोगों के परिवारों के बयान भी सामने आ रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने Operation Sindoor पर कहा, “भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है।”
वहीं, विनय नरवाल की मां आशा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे।”
पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर का ओवैसी ने किया स्वागत
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों का परिवार बोला- आज 26 लोगों का बदला लिया गया
पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी। उनके पिता हैदर शाह ने कहा, “आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया उससे हम खुश हैं। हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, फौज और सरकार ने बदला लिया।”
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने सेना के ऑपरेशन पर कहा, “इसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ये दिखा दिया कि हम भी चुप बैठने वालों में से नहीं है।”
‘सिंदूर नाम देकर पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सम्मान दिया है’
हलगाम आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे ने Operation Sindoor पर कहा, “इन्होंने जो कार्रवाई की है वो एकदम सही किया है और ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है।” वहीं, कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा, “हमने जो प्रतिशोध लिया है ये एकदम सही है और ये होना ही चाहिए था। हम सभी इसी चीज की प्रतीक्षा कर रहे थे हम भारत सरकार से बहुत उम्मीद लगाकर बैठे थे तो ये बिल्कुल सही किया। इन्होंने ऑपरेशन का नाम भी बिल्कुल सही दिया है, ‘सिंदूर’ नाम देकर पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सम्मान दिया है।”
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारत भूषण के भाई प्रीतम ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “हम सरकार के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, क्योंकि आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है।”
पढ़ें- भारत के पाक पर हमले के बाद सामने आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन
क्या बोलीं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ?
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने जवाबी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने एएनआई से कहा, “मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी।”
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा उठाए गए कदम ने देश की सरकार में विश्वास की भावना पैदा की है। उन्होंने कहा, “मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द सुना। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं। जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।” पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े लाइव अपडेट्स