एशिया कप में भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर हुआ है और इसका भी नतीजा वही रहा कि भारत को जीत मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई दी है। भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी है।

आतंकी ठिकानों पर की थी एयर स्ट्राइक

6-7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। भारत ने यह एयर स्ट्राइक पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद की थी।

भारत की शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अद्भुत जीत। हमारे लड़कों ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी। भारत की जीत तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।”

तिलक वर्मा रहे भारत की जीत के ‘हीरो’

तिलक वर्मा के शानदार 69 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। कुलदीप यादव के चार विकेट की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 146 रनों पर समेट दिया था। एशिया कप में हुए पिछले दो मुकाबलों में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 

भारत ने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा भी शामिल थे। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 50 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 

दुबे के आउट होने के बाद भारत को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। तिलक स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पहली गेंद पर दो रन बनाए। तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। स्ट्राइक पर आए रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार दिया और इसके साथ ही भारत ने एशिया कप जीत लिया। 

रिंकू सिंह ने चौका लगा भारत को बनाया एशिया कप चैंपियन