ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए अलग-अलग दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के देशों में पहुंचा है। इनमें से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं। थरूर के नेतृत्व में यह डेलिगेशन अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी पहुंचा है। वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता से उनके ही बेटे ने सवाल पूछ लिया।

अमेरिका में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर से गुरुवार को उनके पत्रकार बेटे ने सवाल पूछा। उसने सवाल उठाया कि क्या जिन देशों में इंडियन डेलिगेशन पहुंचा है वहां के वार्ताकारों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे थे, जिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऑपरेशन सिंदूर नहीं चलाया।

‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ में बातचीत के दौरान जब वाशिंगटन पोस्ट में ग्लोबल मामलों के कॉलमिस्ट उनके बेटे ईशान थरूर उनसे सवाल पूछने के लिए खड़े हुए तो शशि थरूर ने हंसते हुए कहा, “इसे प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। यह मेरा बेटा है।”

बेटे के सवाल पर हंसकर क्या बोले शशि थरूर?

जिस पर ईशान ने कहा, ‘‘ईशान थरूर, वाशिंगटन पोस्ट। निश्चित रूप से व्यक्तिगत हैसियत से सवाल पूछ रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, “क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने आपसे शुरुआती हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे हैं? और शुरुआती हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से पाकिस्तान के बार-बार इनकार के बारे में आप क्या कहेंगे?” थरूर ने दर्शकों की हंसी के बीच जवाब दिया, “मुझे बहुत खुशी है कि तुमने यह मुद्दा उठाया, ईशान।” कांग्रेस नेता ने कहा, “किसी को कोई संदेह नहीं था और हमसे सबूत नहीं मांगे गए थे, लेकिन मीडिया ने पूछा था, और दो या तीन स्थानों पर मीडिया ने यह सवाल पूछा।” थरूर ने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भारत ने बिना पुख्ता सबूत के ऐसा नहीं किया।”

पढ़ें- शशि थरूर ने VP जेडी वेंस से मुलाकात के बाद क्या-क्या कहा

भारत हमलावर नहीं है बल्कि आतंकवाद का पीड़ित- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के पास खुश होने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि कई देशों ने उनके पक्ष में बात नहीं की है। थरूर ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पर्याप्त सबूत दिए हैं कि भारत हमलावर नहीं है बल्कि आतंकवाद का पीड़ित है।

थरूर ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान केवल यह तर्क देता है कि भारत ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद पाकिस्तान से आया है । उन्होंने कहा , “फिलहाल, हम इस तर्क में काफी हद तक सफल रहे हैं क्योंकि जब पाकिस्तान कहता है कि हम निर्दोष हैं, भारत हमलावर है तो हमने तर्क दिया है कि ऐसा नहीं है। जब पाकिस्तान कहता है कि हम भी आतंकवाद के पीड़ित हैं तो हमने बताया है कि आतंकवाद सबसे पहले कहां पनपा था। इसलिए मैं आपसे कहूंगा कि मुझे नहीं लगता कि हमें पाकिस्तान के इन तर्कों के बारे में चिंता करने की जरूरत है।”  पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(भाषा के इनपुट के साथ)