पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ओपी सोनी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं, चन्नी सरकार के दौरान वे डिप्टी सीएम भी रहे। इसके अलावा कैप्टन सरकार के दौरा उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन रविवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई।
क्या है ये पूरा मामला?
बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के बाद विजिलेंस टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस समय राज्य में जो मुहिम चल रही है, उसी के तहत ये गिरफ्तारी भी की गई है। अभी तक ओपी सोनी ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ये विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। असल में जांच एजेंसी को पता चला कि साल 2016 से 2022 के बीच में ओपी सोनी की संपत्ति से आय काफी अधिक रही। जो आंकड़ा रखा गया, उसके मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपये रही। लेकिन वहीं बात जब असल खर्च की आई तो वो आंकड़ा 2,48,42,692 रुपये दर्ज किया गया।
अब सोनी सिर्फ अपने लिए संपत्ति नहीं कमाई, बल्कि इन्हीं कुछ सालों में अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर भी कई प्रॉपर्टी खरीद डालीं। लेकिन अब जब विस्तृत जांच की जा रही है तो सबकुछ सामने आ रहा है। अभी के लिए उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वैसे कांग्रेस के एक और बड़े नेता पर पंजाब में इस समय कानूनी एक्शन चल रहा है।
कुछ दिन पहले ही विजिलेंस टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लंबी पूछताछ की थी। उनसे से भी आय से अधिक मामले में ही सवाल-जवाब किए गए थे। अप्रैल से जून के बीच में दो बार पहले भी पूर्व सीएम से पूछताछ हुई है।
चन्नी पर भी चल रहा केस
ओपी सोनी ही नहीं, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भी विजिलेंस ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रहा है. हाल ही में विजिलेंस ब्यूरो ने इसी हफ्ते चन्नी से पूछताछ की थी. मोहाली में हुई इस पूछताछ से पहले विजिलेंस चन्नी से अप्रैल और जून में दो बार पूछताछ कर चुका है. लेकिन हर बार चन्नी का ये कहना रहता है क पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं।