रिलायंस जियो ने रेवेन्यू मार्केट शेयर के मामले में बड़ी कामयाबी दर्ज की है। केवल रिलायंस जियो ने ही अप्रैल से जून वाली तिमाही में आरएमएस हासिल किया है। इसके सस्ते फोन ने ग्राहकों पर पकड़ और ज्यादा मजबूत बनाई है। वहीं बात करें भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तो उन्हें आरएमएस के मामले में निराशा हाथ लगी है। उनके ग्राहकों में लगातार कमी आ रही है और इसलिए रेवेन्यू मार्केट शेयर के मामले में पीछे छूट गए हैं।
टेलीकॉम मार्केट में सबसे आगे जियो ने पहली तिमाही में 242 बीपीएस हासिल की हैं। इसके साथ ही रेवेन्यू मार्केट शेयर 39.5 फीरसदी हो गया है। दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल है जिसके आरएमएस में 82 बीपीएस की गिरावट दर्ज की गई औऱ घटकर 34.9 फीसदी पर आ गई। वोडाफोन आइडिया की बात करें तो इसके आरएमएस में 119 बीपीएस की गिरावट आई। ये आंकड़े टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) के हैं।
वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों में लगातार कमी देखी जा रही है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की बात करें तो इसके यूजर लगातार रिलायंस जियो और एयरटेल में माइग्रेट हो रहे हैं। Trai के मुतीबिक जून में 122.7 लाख यूजर्स ने एमएनपी की रिक्वेस्ट भीजी है। यह भी एक वजह है कि मार्केट शेयर जियो की तरफ शिफ्ट हो रहा है। मुंबई को छोड़कर बाकी सभी जगह वोडाफोन के यूजर्स में कमी आई है।
लॉन्च होने वाला है सस्ता किफायती फोन
रिलायंस जियो का नया सस्ता और किफायती सेल फोन 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इसे गूगल की मदद से बनाया गया है। मार्केट में इस फोन को लेकर काफी उत्साह है। इस वजह से भी रिलायंस जियो का आरएमएस लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें 1.2Ghz का प्रोसेसर होगा, 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।
यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें गूगल असिस्टेंट, टेक्स्ट टू फीचर. भाषा अनुवाद, सहित कई फीचर शामिल होंगे। दावा यह भी किया गया है कि इस फोन की कीमत 3000 के प्राइस टैग के आसपास ही रहेगी।