दिल्ली में बच्चों के लिए आजकल घर से ही कक्षाएं लग रही हैं। इन कक्षाओं में बच्चों के लिए सबसे बड़ी परेशानी मोबाइल फोन व खर्च होते मोबाइल डेटा की है। ये परेशानियां ही शिक्षकों को भी परेशान कर रही है। बच्चे शिक्षकों से मोबाइल डाटा खत्म होने तक की शिकायत कर रहे है और शिक्षकों से ही मोबाइल डाटा रिचार्ज करने की भी गुहार लगा रहे हैं।
दरअसल बच्चों की शिक्षा का नुकसान नहीं हो, इसके लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में भी बच्चों के लिए आॅनलाइन क्लास शुरू की गई है। इन कक्षाओं के लिए लिए शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप बना रहे हैं। इसमें बच्चों के अभिभावकों के नबंर जोड़े गए हैं। जहां आॅडियो या वीडियो संदेश जारी किए जाते है। इनके माध्यम से ही बच्चों को सीखाना होता है। इसमें भी केवल वही बच्चे कक्षा ले पाते हैं जिनके पास स्मार्टफोन व इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हैं। इन ग्रुप में ही बच्चे शिक्षकों से अब से डाटा रिचार्ज की अपील कर रहे हैं। डाटा नहीं होने की स्थिति में कक्षा नहीं ले पाने की असमर्थता जाहिर कर रहे हैं ।
8 मई के बाद लगेगा कक्षा पर पूर्णविराम
पूर्णबंदी बढ़ने की की वजह से पहले ही शिक्षा का नुकसान उठा रहे छात्रों की परेशानियां और बढ़ गर्इं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षक 8 मई तक ही छात्र-छात्राओं की कक्षा लेंगे। इन शिक्षकों की संख्या दिल्ली 15 से 17 हजार के बीच हैं। इनमें बड़ी कक्षाओं के अध्यापक शामिल हैं। दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक इन्हें 8 मई तक ही सेवाएं देनी है। इसके बाद अगर दिल्ली सरकार इन कर्मचारियों को बुलाएगी तभी कक्षाएं शुरू होंगी।
स्कूलों में छुट्टी
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणी कर दी है। स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होगी। अभी कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं और स्कूलों में केवल आॅनलाइन कक्षा चल रही है। दिल्ली सरकार ने इस फैसले की जानकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य व संबंधित अधिकारियों तक भेजने के आदेश दिए।