एक देश एक चुनाव को लेकर लंबे वक्त से चर्चा हो रही है। इसको लेकर बनी हाई लेवल कमेटी की अध्यक्षता देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं। इस कमेटी ने शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ परामर्श को लेकर बैठक की। इस बैठक में CII के निदेशक चंद्रजीत बनर्जी के साथ अध्यक्ष आर दिनेश, नामित अध्यक्ष संजीन पुरी भी शामिल थे।

इस प्रतिनिधिमंडल ने समिति को वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर उद्योग जगत के विचारों और इसके प्रभावों पर चर्चा की है, साथ ही एक औपचारिक ज्ञापन भी पेश किया। इस हाईलेवल कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने भी आज बिहार सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुमन के साथ बातचीत की है। HAM के प्रतिनिधिमंडल ने भी इस मुद्दे पर अपने मत रखा है।

बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन की इस 5वीं बैठक में 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह के साथ लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉक्टर सुभाष कश्यण और पूर्व चीफ विजिलेंस कमिशनर संजय कोठारी भी मौजूद थे। एक दिन पहले यानी 1 फरवरी को ही राजनीतिक परामर्श के लिए शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले, राजेंद्र गावित, श्रीरंग बार्ने और आशीष कुलकर्णी से भी मुलाकात कर उनकी राय जानी थी।

रामनाथ कोविंद लगातार कर रहे हैं बैठकें

30 जनवरी को ही रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग से भी बातचीत की थी। कोविंद इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित और मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी से भी मुलाकात की है।

इससे पहले कमेटी ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और आरएलजेपी के अध्यक्ष, प्रिंस राज से भी मुलाकात की थी। कमेटी लगातार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों और प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात कर उनका पक्ष जान रही है।