One Nation One Election News: मंगलवार को लोकसभा में एक देश एक चुनाव बिल पेश किया गया, इस मौके पर संसद में बीजेपी के कम से कम 20 सांसद नदारद रहे। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी हाईकमान ने इन सांसदों को नोटिस भेज दिया है। असल में बीजेपी रविवार को ही व्हिप जारी कर कहा था कि सभी सांसदों को हर कीमत पर संसद में मौजूद रहना है, लेकिन उसके बावजूद भी कई नेता नदारद ही रहे।
खेल होते-होते बच गया!
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को जब एक देश एक चुनाव बिल पर वोटिंग हुई तो पक्ष में 269 वोट पड़े थे, वहीं विपक्ष में 198 वोट रहे। अब एनडीए के खाते में समर्थन वाले वोट और ज्यादा हो सकते थे अगर सारे सांसद मौजूद रहते। अब अनुशान में जरूरत से ज्यादा मानने वाली बीजेपी हाईकमान इस रवैये से नाराज हो गई है, सीधे नदारद सांसदों को तलब किया गया है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जेपीसी के पास गया एक देश एक चुनाव बिल
एक देश एक चुनाव बिल की बात करें तो इसे ज्वाइंट पार्लियमेंट्री कमेटी के पास भेज दिया गया है। ऐसे कयास पहले ही लगाए जा चुके थे कि बिल सीधे जेपीसी के पास ही जाएगा क्योंकि एक बार में इस रिफॉर्म पर सहमति बनना मुश्किल था। इस बार क्योंकि सरकार ने पहले से ही ऐसी रणनीति बना रखी थी, इसलिए ज्यादा विरोध भी नहीं हो पाया। अब सभी पार्टी के दिग्गज नेता इस बिल पर मंथन करेंगे, जरूरी सुधार करेंगे, तब जाकर फिर इसे पेश किया जाएगा।
नंबर गेम पूरा समझ लीजिए
लोकसभा में अभी 543 सांसद है, ऐसे में एनडीए को बिल पारित करवाने के लिए 362 वोट चाहिए। अभी लोकसभा में एनडीए के पास सिर्फ 292 सांसद हैं, ऐसे में बहुमत पूर्ण करने के लिए विपक्षी सांसदों की मदद चाहिए होगी। इसी तरह राज्यसभा में इस बिल को पारित करवाने केलिए 164 वोट चाहिए। एनडीए के पास आंकड़ा बैठता है 112 का, 6 मनोनीत सांसद भी उसके साथ हैं। ऐसे में यहां भी दूसरी पार्टियों का समर्थन चाहिए होगा। इस गणित के बारे में और जानना चाहते हैं तो तुरंत यहां क्लिक करें