संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश किया। इस बिल के लिए लोकसभा में वोटिंग कराई गई। इस दौरान भाजपा के कई सांसद मौजूद नहीं थे, जिसमें मोदी कैबिनेट में शामिल तीन बड़े मंत्रियों, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अब गैर हाजिर रहने वाले सांसदों को नोटिस भेजेगी।

व्हिप जारी होने के बाद भी लोकसभा में बिल के पेश होने के दौरान BJP के कई सांसद उपस्थित नहीं रहे, जिन पर अब पार्टी एक्शन लेने की तैयारी में है। इस मौके पर BJP के 20 सांसद सदन में अनुपस्थित रहे। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने अब उन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे पूछा जाएगा कि आखिर क्‍यों वह लोकसभा में वोटिंग के दौरान गैर हाजिर थे?

भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्‍यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का एक व्हिप जारी किया था कि वे इन विधेयकों की पेशी के दौरान सदन में मौजूद रहें। नोटिस उन सांसदों को भेजे जाएंगे जिन्होंने इस निर्देश की अवहेलना की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अनुपस्थित रहने वाले सांसदों ने पार्टी को अपनी अनुपस्थिति के कारणों के बारे में सूचित किया था या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार कुछ सांसदों ने पार्टी को इसके बारे में जानकारी दी है।

इंदिरा गांधी की एक ‘गलती’ और अब वन नेशन वन इलेक्शन की जिद, वो कहानी जो किसी ने नहीं बताई

कौन-कौन से BJP नेता रहे सदन में वोटिंग के दौरान अनुपस्थित?

20 सांसदों की इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जगदंबिका पाल, शांतुनु ठाकुर, सीआर पाटिल समेत कई नाम शामिल हैं, जो वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे। इनके अलावा बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज भी सदन में उपस्थित नहीं रहे।

लोकसभा में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पर वोटिंग

वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में बिल को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष के सांसदों ने इस बिल को लोकतंत्र के खिलाफ बताया। लोकसभा में इस बिल को स्‍वीकार कर लिया गया। ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पर लोकसभा में हुई वोटिंग के दौरान इसके पक्ष में 269 वोट पड़े जबकि 198 सांसदों ने इसका विरोध किया। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग