दिल्ली विधानसभा का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए आप विधायकों में संजीव झा, जरनैल सिंह, सोमदत्त और कुलदीप कुमार शामिल हैं।

दरअसल, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सदन में एक निंदा प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मंत्री की मांग को स्वीकार करते हुए इन चारों आप विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।

बड़ी बात यह रही कि उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान संजीव झा, कुलदीप कुमार और चरण सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसी वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों के जरिए इन विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया। इस बारे में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “आज विधानसभा सत्र का पहला दिन था। उपराज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई…उपराज्यपाल के भाषण के दौरान संवैधानिक संतुलन बिगाड़ने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा के इस सत्र में रेखा गुप्ता सरकार तीन कैग रिपोर्ट पेश कर सकती है। इसके अलावा वायु प्रदूषण के मुद्दे पर भी भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वैसे सत्र के पहले दिन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है, और मुझे बहुत खुशी है कि सरकार ने पिछले 10 महीनों में दिल्ली में बहुत काम किया है। कई पुरानी समस्याएं हैं जिनका सरकार सामना कर रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में नतीजे दिखेंगे। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या है, यमुना नदी की सफाई की समस्या है, और सड़कों की समस्या है जिन्हें लंबे समय तक नज़रअंदाज़ किया गया था। इन सभी चीज़ों में समय लगता है। सरकार तत्परता से काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- उमर खालिद, शरजील इमाम को नहीं मिली राहत