प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले सत्ता पर काबिज रही पार्टियों की बादशाही मानसिकता थी। पीएम ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने बिना किसी के साथ भेदभाव किए जनता के मुद्दों पर काम किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी अगले साल केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी लेकिन कार्यकर्ताओं को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि परिणाम हमारे पक्ष में आएं।

सिर्फ चुनाव नहीं, लोगों का दिल जीतें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि बीजेपी को 2024 में नहीं हराया जा सकता। यह सच भी है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हमें हर दिल जीतना चाहिए। हमें खुद को चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रखना चाहिए। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद से सत्ता में रही पार्टियों ने औपनिवेशिक मानसिकता नहीं छोड़ी है और लोगों को गुलामों के रूप में व्यवहार करना जारी रखा है। उन्होंने हमेशा लोगों के साथ ‘बादशाही मानसिकता’ का व्यवहार किया और इस देश के लोगों को गुलाम माना। 2014 में लोगों ने इसके खिलाफ आह्वान किया और नए भारत के लिए शंखनाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष की ओर से दिए गए कब्र खोद देने के बयान को कोट करते हुए कहा कि विपक्ष इतना हताश हो गया है कि अपनी भ्रष्ट गतिविधियों का पर्दाफाश देखकर उनकी नींद उड़ी हुई है और वे हताशा से भरे हुए हैं। वे इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उन्हें आगे का एक ही रास्ता दिखाई देने लगा है और खुलेआम ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ कहने लगे, धमकी देने लगे हैं।

पीएम ने कहा भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को यह एहसास नहीं था कि देश के लोग, पुरुष, महिलाएं, युवा, पिछड़े वर्ग और कमजोर वर्ग सब भाजपा को इतना सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में मजबूती से खड़ी रहेगी।