संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ के विरोध में कई राज्‍यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। खासकर भाजपा शासित राज्‍यों हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निशाने पर आ गए हैं। टीवी एंकर अभिसार शर्मा ने इशारों में पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा, ‘चौकीदार छुट्टी पर है।’ मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने खुद को ‘प्रधान सेवक और चौकीदार’ बताया था। टीवी एंकर के ट्वीट के बाद लोग बोलने लगे आवाम तो पकौड़े तल रहे हैं। अभिसार के ट्वीट पर एक व्‍यक्ति ने लिखा, ‘एयरोप्‍लेन से साहब चलें, बेरोजगार पकौड़ा तलें।’ सैय्यद ने ट्वीट किया, ‘चौकीदार छुट्टी पर है, हिंसा चोटी पर है।’ देवेन यादव ने लिखा, ‘मैं बता रहा हूं ज्‍यादा गुस्‍सा मत करो, वो रो देगा और फिर सारे दाग धो देगा।’ आजम खान ने ट्वीट किया, ‘सरकार मौज करे, आवाम पकौड़े तले, बाकी सब खैरियत है।’ एके त्रिपाठी ने लिखा, ‘चौकीदार बदमाशों-दंगाइयों का सरगना है।’ सैमुएल ने ट्वीट किया, ‘चौकीदार पकौड़े के ठेले लगवा रहा है।, वैभव राज यादव ने लिखा, ‘सत्‍य का रंग खून से गाढ़ा होता है। जब सरकार भूल जाए कि वो क्‍या है तो आवाम का जरूरी है सरकार हो जाना।’ एक अन्‍य व्‍यक्ति ने लिखा, ‘चौकीदार तो चुनाव से पहले था, अब तो भक्‍तों का बाप है।’

पद्मावत को लेकर करणी सेना और अन्‍य संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में प्रदर्शनकारी उपद्रव पर उतारू हो गए और तोड़फोड़ एवं आगजनी की। गुरुग्राम में तो उपद्रवियों ने स्‍कूली बस को भी नहीं बख्‍शा। बस पर जब हमला किया गया तो उस समय बस में कई बच्‍चे मौजूद थे। पत्‍थरबाजी से आतंकित होकर वे रोने लगे थे। इस तरह मध्‍य प्रदेश के देवास में तो पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ दिखे। गुजरात और राजस्‍थान में भी तोड़फोड़ की गई। बिहार और उत्‍तर प्रदेश में भी फिल्‍म का विरोध किया गया। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत को पूरे देश में प्रदर्शित करने का आदेश दिया था। इस बाबत दाखिल पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया था।