जामिया में पुलिस कार्रवाई का विरोध करने वालों के खिलाफ भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने जामिया के प्रशासकों को गिरफ्तार करने की मांग की है। सिंह ने भाजपा नेता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि देश में आतंकी पैदा करने वाले ऐसे विश्वविद्यालयों को बंद कर देना चाहिए।
इस वीडियो को भाजपा के ही एक अन्य नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया था। 15 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो कुछ लोग जामिया यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खड़े हैं। ये लोग पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बताया गया है कि ये लोग पत्थर मारने के बाद कैंपस में छुप जाते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि कही न कहीं इन लोगों को कैंपस ने मिलीभगत कर शरण दे रखी है।
और क्या सबूत चाहिये? गिरफ्तार करो जामिया के प्रशासकों को और बंद करो ऐसे विश्वविद्यालयों को जो आतॅंकवादी पैदा कर रहे हैं! https://t.co/k9YUq8hYhY
— RK Sinha, MP, BJP (@RKSinhaBJP) December 16, 2019
इस मुद्दे पर लोगों ने भी सांसद की मांग का समर्थन किया है। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यूनिवर्सिटी में सभी स्टाफ मिले हैं, सबको गिरफ्तार करिए। यूजर @nd097 ने लिखा कि जब तक हमारे देश में मानवाधिकार के नाम पर हमलावरों को बचाने वाले और रक्षकों से सफाई मांगने वाले बैठे है तब तक देश में ऐसा ही होता रहेगा।