Omicron cororna virus Highlight news updates: देश में ओमिक्रोन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं। ओमिक्रोन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने स्थिति की जानकारी ली है। जानकारों का कहना है कि तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह वेरिएंट कम घातक है और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत कम ही पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में यह वायरस हावी हो गया है और डेल्टा से तेज रफ्तार से फैल रहा है। हालांकि देखा यह गया है कि जो लोग भी ओमिक्रोन से संक्रमित हैं, उनमें हल्के लक्षण देखे जाते हैं और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बहुत कम पड़ती है।
हांगकांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा और मूल स्ट्रेन से 70 गुना तेजी से फैलता है। कोरोना का नया वेरिएंट इंसानों के सांस लेने के तंत्र को भी प्रभावित करता ह
ओमीक्रोन की दहशत को लेकर बिहार में फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर सभी डीएम और एसपी को प्रोटोकॉल पालन कराने का आदेश दिया। यह गाइडलाइन 5 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगी। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर अब फिर दुकानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गोल घेरा बनाया जाएगा।
इंडोनेशिया में ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला मिला है। इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी जकार्ता के विस्मा एटलेट अस्पताल में एक सफाई कर्मी संक्रमित पाया गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,70,794 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। जिले में एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,596 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 फीसदी है।
कोरोना की वजह से अमेरिका में हुई मौतें पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों का 15 प्रतिशत है। अमेरिका के करीब 8 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से असमय काल के गाल में समा गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि 'ओमीक्रोन' के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है। 'ओमीक्रोन' के सभी मरीजों की हालत भी स्थिर है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' स्वरूप से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। तंजानिया से दो दिसंबर को दिल्ली लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाए गए थे, जबकि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।
सरकार वैश्विक एवं घरेलू स्तर पर उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक नया सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम लाने की तैयारी में है। कोविड-19 महामारी का प्रबंधन एवं संबंधित मुद्दों के संबंध में गृह कार्य संबंधी स्थायी समिति की सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को संसद में पेश की गई थी ।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 10 मामले सामने आए हैं और संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए 40 लोगों में से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जैन ने पत्रकारों से कहा, “दिल्ली में अभी तक ओमीक्रोन स्वरूप के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।”
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कनाडा सरकार ने बुधवार को सभी देशवासियों को अनावश्यक यात्राएं ना करने का सुझाव दिया और ओंटारियो में एनबीए और एनएचएल खेलों जैसे कार्यक्रमों में दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के चार और मामले सामने आए, कुल मरीजों की संख्या दस हुई : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है । विकेटकीपर शाइ होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाये गए ।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई।
ओमिक्रोन के कुल 73 मामलों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां अब तक 32 केस मिल चुके हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में एक सात साल के बच्चे को भी ओमिक्रोन ने चपेट में लिया है। तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक संक्रमित पाए गए हैं।
एक अध्ययन के मुताबिक ओमिक्रान डेल्टा के मुकाबले 70 गुना तेजी से फैलता है। हालांकि यह ज्यादा खतरनाक इसलिए नहीं है क्योंकि ज्यादार मरीजों में हल्के लक्षण देखे जाते हैं और उन्हें अस्पातल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आती है।
देश में आज कोरोना के 7974 नए मामले सामने आए हैं। अभी 87 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस हैं। कोरोना ने अब तक 4,76,478 लोगों की जान ली है।
ब्रिटेन में ओमिक्रोन का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पीएम बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रोन को लेकर सचेत किया है औऱ कहा है कि बहुत की कम दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। इसलिए बूस्टर डोज की खुराक तेजी से देनी होगी।
