Omicron cororna virus Highlight news updates: देश में ओमिक्रोन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं। ओमिक्रोन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने स्थिति की जानकारी ली है। जानकारों का कहना है कि तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह वेरिएंट कम घातक है और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत कम ही पड़ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में यह वायरस हावी हो गया है और डेल्टा से तेज रफ्तार से फैल रहा है। हालांकि देखा यह गया है कि जो लोग भी ओमिक्रोन से संक्रमित हैं, उनमें हल्के लक्षण देखे जाते हैं और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बहुत कम पड़ती है।

Live Updates
16:55 (IST) 17 Dec 2021

देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं

16:54 (IST) 17 Dec 2021

19 जिलों में संक्रमण ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है। केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं।

15:39 (IST) 17 Dec 2021

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,320 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि यह नया मामला पापुम परे जिले में सामने आया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मरीज ठीक नहीं हुआ। अभी तक राज्य में कुल 55,007 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

15:10 (IST) 17 Dec 2021
दिल्ली की दो तिहाई आबादी को लगे टीके के दोनों डोज

दिल्ली की दो तिहाई आबादी को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी है। गुरुवार को दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई । पिछले 4 दिसंबर से हर रोज एक लाख से ज्यादा टीके लग रहे हैं।

14:31 (IST) 17 Dec 2021
विदेश से आए लोगों के कारण नोएडा में बढ़ी सतर्कता

विदेश से आए लोगों के कारण नोएडा में सतर्कता बढ़ गई है। नोएडा में अबतक विदेश से करीब 5355 लोग आ चुके है जिसमे 1211 लोग ऐसे है जो हाई रिस्क वाले शहरों से आये हैं। प्रशासन इनमें से अधिकांश लोगों के संपर्क में है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके।

13:55 (IST) 17 Dec 2021
ओमिक्रोन की दहशत के बीच मिस वर्ल्ड 2021 स्थगित

ओमिक्रोन की दहशत के बीच मिस वर्ल्ड 2021 का फिनाले स्थगित कर दिया गया है और प्रतिभागियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेशन में रखा गया है। मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने इसको लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया है और कहा है कि अगले 90 दिनों के भीतर फिनाले कराया जाएगा।

13:17 (IST) 17 Dec 2021
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 32 मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है।

12:29 (IST) 17 Dec 2021
गोवा में विदेश से लौटे तीन यात्री कोरोना संक्रमित

गोवा में ब्रिटेन से लौटे तीन नागरिकों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन ने तीनों लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया है।

11:20 (IST) 17 Dec 2021
कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का रिसेप्शन कैंसिल

कोरोना प्रोटोकॉल के कारण रायपुर में होने वाला अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का रिसेप्शन रद्द हो गया है। मूल रूप से रायपुर के रहने वाले विक्की जैन ने अपने शहर में रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन में बदलाव किया गया है। इसलिए दोनों ने रायपुर में होने वाला रिसेप्शन रद्द करने का फैसला किया है।

10:45 (IST) 17 Dec 2021
गुरुवार को जांचे गए 12 लाख से ज्यादा सैम्पल

आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक देश में कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

10:12 (IST) 17 Dec 2021
ब्रिटेन में कोरोना हुआ बेकाबू

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। गुरुवार को ब्रिटेन में 88,376 मामले सामने आए। बुधवार की तुलना में गुरुवार को 10 हजार ज्यादा मामले आए।

09:36 (IST) 17 Dec 2021
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,447 नए मामले, 391 लोगों की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए। इस दौरान 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में अभी भी 86,415 सक्रिय मामले हैं। देश में अबतक 4 लाख से ज्यादा मौतें इस कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है।

09:03 (IST) 17 Dec 2021
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 203 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में अभी भी 2530 सक्रिय मामले हैं।

08:49 (IST) 17 Dec 2021
महाराष्ट्र में 32 मामले

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 40 लोगों को विशेष सुविधा के अंतरगत भर्ती किया गया है। इनमें ओमिक्रोन का पता लगने के बाद उन्हें अलग कर दिया जाता है। अब राजधानी में कुल ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 10 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 केस मिले हैं।

06:00 (IST) 17 Dec 2021

केंद्रीय गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक

देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंस से संक्रमण के 70 से अधिक मामले सामने आने की रिपोर्ट के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की है।

05:59 (IST) 17 Dec 2021

गुजरात के महसाणा में महिला स्वास्थ्यकर्मी ओमिक्रॉन से संक्रमित

गुजरात के महसाणा जिले की विजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमण का यह पांचवां मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

05:58 (IST) 17 Dec 2021

गुजरात के महसाणा में महिला स्वास्थ्यकर्मी ओमिक्रॉन से संक्रमित

गुजरात के महसाणा जिले की विजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमण का यह पांचवां मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

05:45 (IST) 17 Dec 2021

ओमिक्रॉन के खिलाफ चीनी वैक्सीन कारगर नहीं

दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को लगाई जा रही चीनी वैक्सीन सिनोवैक बायोटेक ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर नहीं है। यह ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर करने के लिए पर्याप्त एंटीबॉडीज प्रदान नहीं करती है। हांगकांग के वैज्ञानिकों ने अपनी लैब में शोध के आधार पर यह बात कही है।

05:24 (IST) 17 Dec 2021

ओमिक्रॉन के बीच यूके में कोरोना के दैनिक मामलों में तेज उछाल

ब्रिटेन ने कहा है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वायरस के सबसे अधिक दैनिक मामले बुधवार को दर्ज किए हैं। जिसमें 78,610 नए मामले बड़े पैमाने पर ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा वैरिएंट के हैं।

03:41 (IST) 17 Dec 2021

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज टली

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। यह अब जून 2022 में होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

03:05 (IST) 17 Dec 2021

स्टडी में खुलासा, डेल्टा से 70 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन

एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में 70 गुना तेजी से फैलेगा, हालांकि इससे कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेगा।

01:19 (IST) 17 Dec 2021

भारत में ओमिक्रॉन के 83 मामले

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 और मामले मिले हैं। ऐसे में अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 83 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 2, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।

22:22 (IST) 16 Dec 2021
मध्यप्रदेश में 9 करोड़ 70 लाख लोगों को लगा टीका, बोले चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने लगभग 82.3% लोगों को दूसरी डोज लगाई है, हम अब गुजरात से भी आगे हो गए हैं। हमने लगभग 5.5 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई है। कुल मिलाकर हमने 9 करोड़ 70 लाख लोगों को वैक्सीनेट कर दिया है।

21:44 (IST) 16 Dec 2021
135.91 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 135.91 करोड़ के पार पहुंच गया है। देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 62 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई है।

21:14 (IST) 16 Dec 2021
नए वेरिएंट के कई मामले मिलने पर स्कूल बंद करने का समर्थन कर रहे कई अभिभावक

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार अधिकांश माता-पिता ने अपने जिले में या आस-पास के जिलों में ओमीक्रोन के कई मामले होने पर स्कूलों को बंद करने की बात कही है।कोविड-19 के नए स्वरूप और इसके मामलों में तेज वृद्धि को लेकर उपजी चिंताओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 10 हजार से अधिक अभिभावकों ने जवाब दिये। सर्वेक्षण में देश के 332 से अधिक जिलों के लोग शामिल हुए, जिनमें 61 प्रतिशत पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं थीं।

21:08 (IST) 16 Dec 2021
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए। जबकि 38 रिकवरी हुईं और इतनी ही अवधि के दौरान किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी भी कोरोना के 475 सक्रिय मामले हैं।

20:39 (IST) 16 Dec 2021
पुडुचेरी में दो जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को दो जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आपदा प्रबंधन समिति की राज्य कार्यकारिणी समिति ने बुधवार रात लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की। एसईसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब केंद्र शासित प्रदेश में कोविड​-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है, फिर भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है और इसलिए लॉकडाउन को दो जनवरी की आधी रात तक बढ़ा दिया गया है। रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। हालांकि क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) पर रात के कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए साल के मौके पर 30 दिसंबर, 31 दिसंबर को और एक जनवरी को रात के कर्फ्यू में देर रात दो बजे तक ढील दी जाएगी।

20:20 (IST) 16 Dec 2021
केरल में कोरोना के 3,404 और आंध्र प्रदेश में 148 नए मामले सामने आए

केरल और आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 3,404 और 148 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। केरल में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 51,95,997 और 43,946 हो गई। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 4,145 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,29,044 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,171 है।

19:43 (IST) 16 Dec 2021
कर्नाटक: कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इतनी ही अवधि के दौरान 303 नए मामले सामने आए और 322 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

18:55 (IST) 16 Dec 2021
बूस्टर डोज को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- उन्होंने जवाब नहीं देने की कसम खा रखी

बूस्टर डोज़ के लिए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं देने की कसम खा रखी है। देश में मैंने सबसे पहले बूस्टर डोज़ के लिए आवाज उठाई है। बीमारों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज़ लगनी चाहिए।