Omicron Covid-19 New Variant India News Hindi: ब्रिटेन में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी। ओमीक्रोन को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं। यह फैसला बूस्टर खुराक के ओमीक्रोन पर प्रभावी होने की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद किया गया है।
कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से छात्रों की वर्तमान पीढ़ी को आज के हिसाब से 17 खरब अमेरिकी डॉलर की कमाई का नुकसान होने का खतरा है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा है। यूनेस्को और यूनिसेफ के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा तैयार एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रभाव पहले की तुलना में अधिक गंभीर है और 2020 में जारी 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमान से कहीं अधिक है।
”स्टेट ऑफ द ग्लोबल एजुकेशन क्राइसिस: ए पाथ टू रिकवरी” शीर्षक वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों का हिस्सा 53 प्रतिशत था, जो महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद होने के चलते 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैम सावेद्रा ने कहा- कोरोना संकट से 21 महीने बाद भी लाखों बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं। अनेक बच्चे ऐसे भी हैं जो अब कभी स्कूल नहीं लौट सकते।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन आने की वजह से देश में तीसरी लहर आने की आशंकाएं शुरू हो गई है। इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का ख़तरा अभी भी बरक़रार है और नए वेरिएंट ओमिक्रोन आने की वजह से दुनिया भर कोरोना महामारी का जोखिम अभी भी बना हुआ है।
भारत में अब तक ओमिक्रोन के 34 केस मिल चुके हैं। हालांकि इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक 26 की ही पुष्टि की है। वहीं एक डेढ़ साल की बच्ची ने ओमीक्रोन को मात दे दी है। WHO का भी कहना है कि ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। जानकारों का कहना है कि अगर यह कम घातक है तो इसे कोरोना महामारी के अंत की शुरुआत भी माना जा सकता है।
सरकार ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि लोगों ने मास्क का उपयोग कम कर दिया है। ऐसे में खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
ICMR का कहना है कि अभी ओमिक्रोन की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ा है। इस वायरस को यहीं पर रोकने की जरूरत है। महाराष्ट्र सरकार ने दो दिनों के लिए सोशल गैदरिंग पर रोक लगाई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को 807 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 869 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। जबकि राज्य में आज कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई है।
केरल ने आज 3,795 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से आज कुल 50 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक डेढ़ साल की बच्ची ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को मात दे दी है। इस बच्ची को हाल ही में ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था। जो अब पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुकी है।
1 दिसंबर से अब तक भारत लौटे विदेशी यात्रियों में से 90 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कम से कम 80 यात्री “जोखिम वाले देशों” से लौटे हैं। साथ ही कई यात्रियों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार किया जा रहा है।
स्विस दवा एजेंसी स्विसमेडिक ने शुक्रवार को पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के कॉमिरनेटी वैक्सीन की मंजूरी दे दी है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने 10 राज्यों के 27 जिलों में हाई पॉजिटिव रेट रहने के कारण उन राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और वहां की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल कड़े करने के निर्देश दिए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 76,36,569 खुराकें लगाने के साथ देश में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 131.99 करोड़ (1,31,99,92,482) के पार पहुंच गया।
सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) December 11, 2021
झारखंड के खूंटी जिले के आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया। pic.twitter.com/I6nskPyiX0
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 52.9 लाख लोगों को मौत हुई है। भारत में कोरोना महामारी के कारण 4.75 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। इस मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।
दुनियाभर के 59 देशों में 2,936 ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। अकेले ब्रिटेन में 817 केस पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 140 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 18.28 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।
देश में लगातार 44 दिन से कोरोना संक्रमण के रोजाना दर्ज किए जा रहे मामलों की संख्या 15 हजार से कम है। देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,82,736 मामले मिले हैं।
दिल्ली सरकार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया। संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी।
बीएमसी के मुताबिक मुंबई में जिन तीन लोगों को ओमिक्रोन हुआ है उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं। एक शख्स धारावी का रहने वाला है। इनको आइसोलेट कर दिया गया है।
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ओमिक्रोन से 75 फीसदी तक सुरक्षा देती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो खुराक इस वेरिएंट के खिलाफ कम कारगर है लेकिन बूस्टर डोज ज्यादा लाभदायी है।
ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र में 11 और 12 दिसंबर को धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में एक जगह पर ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने, मोर्चा, रैली आदि पर रोक लगाई गई है।
