Omicron Covid-19 New Variant India News Hindi: ब्रिटेन में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी। ओमीक्रोन को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं। यह फैसला बूस्टर खुराक के ओमीक्रोन पर प्रभावी होने की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद किया गया है।
कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से छात्रों की वर्तमान पीढ़ी को आज के हिसाब से 17 खरब अमेरिकी डॉलर की कमाई का नुकसान होने का खतरा है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा है। यूनेस्को और यूनिसेफ के सहयोग से विश्व बैंक द्वारा तैयार एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रभाव पहले की तुलना में अधिक गंभीर है और 2020 में जारी 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमान से कहीं अधिक है।
”स्टेट ऑफ द ग्लोबल एजुकेशन क्राइसिस: ए पाथ टू रिकवरी” शीर्षक वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पढ़ाई में कमजोर बच्चों का हिस्सा 53 प्रतिशत था, जो महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद होने के चलते 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैम सावेद्रा ने कहा- कोरोना संकट से 21 महीने बाद भी लाखों बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं। अनेक बच्चे ऐसे भी हैं जो अब कभी स्कूल नहीं लौट सकते।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन आने की वजह से देश में तीसरी लहर आने की आशंकाएं शुरू हो गई है। इसी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का ख़तरा अभी भी बरक़रार है और नए वेरिएंट ओमिक्रोन आने की वजह से दुनिया भर कोरोना महामारी का जोखिम अभी भी बना हुआ है।
भारत में अब तक ओमिक्रोन के 34 केस मिल चुके हैं। हालांकि इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक 26 की ही पुष्टि की है। वहीं एक डेढ़ साल की बच्ची ने ओमीक्रोन को मात दे दी है। WHO का भी कहना है कि ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। जानकारों का कहना है कि अगर यह कम घातक है तो इसे कोरोना महामारी के अंत की शुरुआत भी माना जा सकता है।
सरकार ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि लोगों ने मास्क का उपयोग कम कर दिया है। ऐसे में खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
ICMR का कहना है कि अभी ओमिक्रोन की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ा है। इस वायरस को यहीं पर रोकने की जरूरत है। महाराष्ट्र सरकार ने दो दिनों के लिए सोशल गैदरिंग पर रोक लगाई है।
तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीका लगाया जाए, ताकि वे ऑफलाइन कक्षाओं में हिस्सा ले सकें।
अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री का यह बयान आया है।
केरल में ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि मरीज केरल का निवासी है, जो हाल में ब्रिटेन से लौटा है। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार संक्रमण के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अबतक इस महामारी के 7,72,019 मामले सामने आ चुके हैं तथा 10,055 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। विभाग के मुताबिक रविवार को गुरुग्राम में 17, पंचकूला में सात और फरीदाबाद में पांच नए मरीजों का पता चला।
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस स्वरूप से पीड़ित पाया गया। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। यह व्यक्ति करीब आठ दिन पहले पश्चिम अफ्रीका से लौटा था। यहां पहुंचने पर वह कोविड-19 से पीड़ित पाया गया। आज इस बात की पुष्टि हुई कि वह ओमीक्रोन स्वरूप से पीड़ित है।
हास टीम के फार्मूला वन ड्राइवर निकिता माजेपिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अबुधावी में होने वाली सत्र की आखिरी रेस से बाहर हो गए। उनके बाहर होने से हास की टीम अबुधाबी ग्रांप्री में सिर्फ एक कार के साथ उतरेगी। टीम के रिजर्व ड्राइवर पिएत्रो फिटिपाल्डी ने इस सप्ताह में एक बार भी ड्राइव नहीं किया है। ऐसे में वह माजेपिन की जगह लेने के योग्य नहीं है।
विदेश से अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे 20 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वह इटली में रह रहा था। हाल में वह अपने रिश्तेदारों से मिलने यहां आया था। जीनोम अनुक्रमण की उसकी रिपोर्ट में ओमीक्रोनकी पुष्टि हुई। युवक ने टीके की खुराक ले रखी हैं।
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कोरोना टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शीघ्र ही रतलाम उनका पहला ऐसा जिला होगा, जो टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेगा।
अरुणाचल प्रदेश में रविवार कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 55,305 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। मृतकों की कुल संख्या अब भी 280 है। उन्होंने कहा कि शनिवार से पांच लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 54,997 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28 है।
केंद्र शासित प्रदेश दमन में सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रूप से कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने के आधिकारिक आदेश के उल्लंघन पर दो औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया गया है। औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से टीके की दोनों खुराक लें, ऐसा नहीं होने पर इन औद्योगिक इकाइयों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिम्बाब्वे से लौटी बांग्लादेश की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने बताया कि दो क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल में अलग रखा गया है। उनकी सेहत ठीक है। खिलाड़ियों की पहचान जाहिर नहीं करते हुए मलिक ने बताया कि दोनों क्रिकेटर – एक की उम्र 21 साल जबकि दूसरी की उम्र 30 साल है। देश में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है।
आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे 34 वर्षीय एक विदेशी यात्री में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह व्यक्ति पहले मुंबई पहुंचा था। तब उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बाद 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई। विजयनगरम में दूसरी बार आरटी-पीसीआर जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिर ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।
वैज्ञानिक डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने आईसीएमआर के साथ मिलकर टेस्टिंग किट तैयार किया है। जो दो घंटे में ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगा सकती है।
कर्नाटक में ओमिक्रोन वेरिएंट का तीसरा मामला मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संक्रमित पाया गया शख्स हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। उसे आइसोलेशन में भेजा गया है और सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 नवंबर को इटली से आया एक विदेशी यात्रा कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसका इलाज भी किया गया। लेकिन अब वह ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए व्यक्ति को फाइजर का दोनों टीका लग चुका है।
अमेरिका में कोरोना ने एकबार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अमेरिका के मिशिगन राज्य में कई अस्पताल वेंटिलेटर्स की कमी से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटे में मिशिगन राज्य में 11783 नए मामले मिले हैं, जबकि इस दौरान 235 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेशनल गार्ड्स तैनात किए जा रहे हैं। वहीं अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट के भी 43 मामले मिले हैं
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से भी ओमिक्रोन का मामला सामने आया है। संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल ही में आयरलैंड से लौटा था।
ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले चार से पांच गुना तेजी से फैलता है लेकिन मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए जा रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य मंत्रालय के भी कई अधिकारी इसे कोरोना का अंत मान रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 140 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.93 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध हैं।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में कोरोना बम फूटा, एक निजी स्कूल में 9 छात्रों समेत 15 लोग कोरोना पॉजिटिव। संपर्क में आए 190 लोगों की जांच जारी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 92,281 हैं जो कि 560 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अभी 98.36% है
देश में आरटीपीसीआर टेस्टिंग घट गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस समय सबसे ज्यादा टेस्टिंग महाराष्ट्र में हो रही है और वहां कोरोना के 60 फीसदी केस भी हैं। राजस्थान में सबसे कम टेस्टिंग की जा रही है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 807 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,43,179 हो गयी जबकि 20 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,243 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सात केस मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर राज्यों को सचेत किया है और कहा है कि सोशळ गैदरिंग पर खासा ध्यान दिया जाए। केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है।
राजधानी दिल्ली में कल कोरोना के 52 नए केस सामने आए। हालांकि कोविड की वजह से एक भी मौत नहीं हुई। यहां का पॉजिटिविटी रेट 0.9 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 5,70,374 हो गए हैं जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 11,593 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण और मौत के सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर फिलहाल 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,764 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,302 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,992 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 93,277 हो गई है, जो 559 दिनों में सबसे कम है।
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देश में 133 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है जिनमें से करीब 81 खुराक शनिवार को दी गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
शनिवार को मुंबई में कोरोना से किसी की भी मौत की खबर नहीं है। कोरोना महामारी के आने के बाद यह दूसरी बार है जब इस शहर में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। आज मुंबई में 256 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
विदेशों से तमिलनाडु आए 18 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही ओमीक्रोन की जांच के लिए उनके नमूने लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य भर में आयोजित 14 वें मेगा टीकाकरण शिविर में कोविड -19 के खिलाफ 20,45,347 लोगों का टीका लगाया गया। कुल 6,81,346 लोगों को पहली खुराक लगाई गई, जबकि 13,64,001 को आज दूसरी खुराक लगाई गई।