देश में ओमीक्रोन वैरिएंट और कोविड-19 के केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक देश भर में ओमीक्रोन के 781 मामले मिल चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक राजधानी दिल्ली में 238 केस सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34 मामले मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9195 केस दर्ज किए गए हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस बीच यूपी की योगी सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों से 31 मार्च तक यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। इससे चुनाव के आगे बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। इसमें खास तौर पर ओमाइक्रोन तथा उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में सभी मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़
दिल्ली में कोविड मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के बाद लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने बताया, “मैं यहां एक घंटे से रुका हुआ हूं। मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं। मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे।”

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई। 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं, संक्रमण के ज्ञात सर्वाधिक मामलों वाला यह पहला राज्य बन गया है। सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। कैलिफोर्निया जन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण का पहला मामला 25 जनवरी 2020 को सामने आया था। इसके ठीक 292 दिन बाद उसी वर्ष 11 नवंबर को संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख हो गए थे। इसके बाद 44 दिन में राज्य में संक्रमण के मामले बीस लाख से अधिक हो गए थे। राज्य में संक्रमण से 75,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।