उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में राजभर ने उन्हें अबतक मंत्रिमंडल में जगह न दिए जाने पर नाराजगी जताई है।

हालांकि न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अमित शाह के साथ मीटिंग में उन्होंने यूपी और बिहार के वर्तमान सियासी हालात, लोकसभा चुनाव की तैयारियों और भर / राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव पर चर्चा की।

जेपी नड्डा से भी मिल चुके हैं राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने पिछले हफ्ते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में राजभर ने नड्डा से लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए एक सीट मांगी थी।

राजभर के बेटे ने बताया किन 5 सीटों पर SBSP की नजर

ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उनके पिता ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि राजभर ने शाह और नड्डा से मुलाकात के दौरान गठबंधन के तहत यूपी की गाजीपुर, बलिया, मऊ, सलेमपुर और चंदौली लोकसभा सीट मांगी है। इसके अलावा बिहार की नवादा, वाल्मीकि नगर, सीवान और काराकाट लोकसभा सीट देने की भी मांग की है।

मंगलवार को अनुप्रिया पटेल से मिले अमित शाह

इससे पहले अमित शाह ने मंगलवार को पूर्वी यूपी से संबंध रखने वाली केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की थी। अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) की चीफ हैं। वह पिछले 10 सालों से एनडीए में हैं। साल 2014 और साल 2019 में हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

निषाद पार्टी भी यूपी में बीजेपी के साथ

यूपी में इन दो दलों के अलावा निषाद पार्टी भी बीजेपी के साथ है। निषाद पार्टी 13 जनवरी को राज्य में एक बड़ी रैली करने जा रही है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।