पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार जब पुलिस सुशील कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो वह टूट गया और फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस ने दावा किया है कि सुशील कुमार ने घटना की पूरी कहानी बतायी है।
पुलिस ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पूछताछ के दौरान घबराया हुआ लग रहा था। उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। खबरों के अनुसार सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में होने वाली घटना को स्वीकार लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वो दो समूहों के बीच हो रही लड़ाई का बीच बचाव कर रहा था। हालांकि उसने सागर धनखड़ और सोनू को मॉडल टाउन के फ्लैट में लाने की बात कबूल नहीं की है। बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने मंगलवार को आरोपियों को अपराध दृश्य की पुनर्रचना करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम लेकर गए थे।
जानकारी के अनुसार सुशील ने बाकी गैंगस्टर्स के साथ छत्रसाल स्टेडियम के बेसमेंट में सागर की पिटाई की और वीडियो भी बनाया, ताकि वह लोगों को डरा सके कि उसे पंगा लेने पर क्या हस्र होता है। सूत्रों के अनुसार सुशील कुमार इन दिनों सागर धनखड़ से किसी बात पर कुछ ज़्यादा ही नाराज़ था।
इसी नाराज़गी के कारण उन्होंने सागर और उसके साथियों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गयी। सागर की हालत कुछ इतनी नाज़ुक थी कि मारपीट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सागर धनखड़ का बयान तक नहीं ले सकी। वहीं उसके दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
[ie_dailymotion id=x81f2qb
अधिकारी ने बताया कि ‘सुशील कुमार से उसके सहयोगियों और मित्रों के बारे में सवाल किए गए जिन्होंने घटना के बाद छिपने में उसकी मदद की थी। उल्लेखनीय है कि चार और पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में कुमार और उनके सहयोगियों के कथित हमले में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। घटना के पीछे वजह मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।