ओडिशा के झारसुगुडा में महज 100 रुपए के कारण अपराधी ने संबलपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी धुरबा राज नायक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए हमले के कारण प्रोफ़ेसर धुरबा राज नायक की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को संबलपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी धुरबा राज नायक झारसुगुडा जिले में स्थित कुआरमल गांव अपने आवास पर ही मौजूद थे। इस दौरान गांव का ही एक शराबी उनके पास आया और 100 रुपए मांगने लगा। प्रोफ़ेसर धुरबा राज नायक ने जब शराबी को पैसा देने से मना किया तो शराबी ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए हमले के कारण प्रोफ़ेसर नायक की मौत मौके पर ही हो गई।
Odisha | Sambalpur University former Vice-Chancellor Dhurba Raj Nayak murdered over Rs 100
“Accused barged into Nayak’s house; on being refused to be given money, he attacked Nayak with axe & fled the spot. Deceased succumbed to injuries. Probe on,” says Jharsuguda SP BC Das pic.twitter.com/RLhrRxHYg4
— ANI (@ANI) June 27, 2021
घटना के बाद झारसुगुडा के एसपी बीसी दास ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 100 रुपए न देने पर आरोपी ने प्रोफ़ेसर नायक की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पत्नी और बच्चों के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी और बच्चों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि खखरेरू थाना के पुरमई गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति विजय सोनकर बच्चों और उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। एएसपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर खखरेरू थाना पुलिस ने पेशे से ट्रक चालक विजय सोनकर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ ट्रक चलाता है और दोस्त से प्रभावित होकर उसने हिन्दू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है। राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी विजय ने अपनी पत्नी और बच्चों पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।(पीटीआई इनपुट्स के साथ)