Odisha Police Salary Allowance: ओडिशा के पुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रदेश की पुलिस में काम करने वाले हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक महीने की अतिरिक्त सैलरी देने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंस पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि मोहन चरण माझी ने हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक अधिवेशन में यह ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को एक अतिरिक्त माह की सैलरी सहित संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि मोटरसाइकिल अलाउंस को तीन सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ की डिमांड के यूनिफॉर्म अलाउंस (जूतों सहित) को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाएगा।

हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया दफ्तर बनेगा

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह घोषणा भी की कि भुवनेश्वर में ओडिशा हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया दफ्तर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही को क्लोथिंग अलाउंस के रूप में दस हजार रुपये मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Odisha Police Constable Admit Card: जारी हो गए ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

‘हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही ओडिशा पुलिस की रीढ़’

कार्यक्रम में बोलते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हवलदार, कांस्टेबल और सिपाहियों को ओडिशा पुलिस की रीढ़ करार दिया। उन्होंने इन कर्मचारियों की काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो भीषण ठंड, बारिश और गर्मी में काम करते हैं। जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था इन कर्मियों द्वारा ही बनाए रखी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा और सुरक्षा’ ओडिशा पुलिस का मुख्य मंत्र है। उन्होंने पुलिस से पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील की।

पुलिस और अपराध से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें