Nepal student death in Odisha: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) एक बार फिर एक दुखद घटना के कारण चर्चा में है। गुरुवार रात को संस्थान के एक छात्रावास में नेपाल की एक और छात्रा मृत पाई गई। मृतका 20 वर्षीय युवती नेपाल के बीरगंज की रहने वाली थी और इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
यह घटना दो महीने पहले उसी संस्थान में नेपाल की एक अन्य छात्रा की आत्महत्या के बाद सामने आई है, जिससे संस्थान की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कैसे सामने आई घटना
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 7 बजे जब छात्रावास में उपस्थिति दर्ज की जा रही थी, तब यह छात्रा अनुपस्थित पाई गई। वार्डन ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद रात करीब 8 बजे वार्डन जब छात्रा के कमरे में गईं, तो वह मृत अवस्था में मिली। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस जांच में क्या निकला
भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार यह एक संदिग्ध दशा में मौत का मामला है। पुलिस ने “अप्राकृतिक मौत” का केस दर्ज किया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है।
Kiit Student News Update: नेपाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए भुवनेश्वर में हुआ प्रदर्शन
आयुक्त ने कहा, “हमारी वैज्ञानिक टीम ने कमरे की गहन जांच की है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या किसी और का इसमें हाथ था या यह आत्महत्या का मामला है। छात्रावास के अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतका की स्थिति हाल में कैसी थी या क्या उसने किसी से कुछ साझा किया था।”
पोस्टमार्टम और दूतावास की जानकारी
शव को AIIMS भुवनेश्वर भेजा गया है, लेकिन पोस्टमार्टम मृतका के माता-पिता के पहुंचने के बाद ही किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास को घटना की जानकारी दे दी गई है। दूतावास ने मृतका के माता-पिता से संपर्क कर लिया है, जो शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। KIIT के अधिकारियों ने बताया कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल छात्रावास परिसर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी KIIT के ही छात्रावास में नेपाल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। लगातार दो ऐसी घटनाएं सामने आने से न केवल छात्र-छात्राओं में डर का माहौल है, बल्कि संस्थान के प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।