Odisha, Bijepur Bypoll Election Result 2018: बीजेपुर उपचुनाव के नतीजे आज (28 फरवरी) दोपहर तीन बजे जारी किए गए। 21 चरणों की मतगणना में 1,02,871 वोटों के साथ रीतारानी साहू ने चुनाव में जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी के अशोक पनगढ़ी को कुल 60,938 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस का आंकड़ा इस उपचुनाव 10,274 वोटों तक ही सिमट गया। यानी कि रीतारानी बीजेपुर विधानसभा उपचुनाव में 41,933 वोटों से विजयी हुई हैं। इससे पहले, 20वें चरण की गिनती तक सत्तारूढ़ दल बीजेडी आगे चल रही थी। पार्टी को तकरीबन एक लाख वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी थी। उपचुनाव में बीजेपी को 60 हजार वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस की स्थिति कुछ खास नहीं नजर आ रही थी। पार्टी को तब तक सिर्फ तीन हजार वोट ही मिल सके थे। यानी बीजेडी तब तक की गिनती में 22738 वोटों से आगे चल रही थी।
यहां सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई थी, जो दोपहर तक पूरी हो गई। शुरुआत में उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा था, लेकिन नतीजे के बाद तस्वीर कुछ और ही निकलकर सामने आई। विधानसभा सीट में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए थे। आपको बता दें कि 24 फरवरी को बिजेपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 72 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। साल 2014 में यहां पर 81.86 फीसद मतदान हुआ था। बीजेपुर सीट पर यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक सुबल साहू की बीते साल मौत हो जाने के कारण हुआ है। साहू की पत्नी रीता को इस बार बीजेडी ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने अशोक पणिग्रही और कांग्रेस ने प्रणय साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मतों की गिनती 21 राउंड पूरे होने पर हुई। विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, लिहाजा यहां सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए थे। पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 500 सुरक्षाकर्मी और ओडिशा स्विफ्ट एक्शन फोर्स के 85 जवान मतों की गिनती के मद्देनजर तैनात किए गए थे। यही नहीं, पदमपुर स्थित कॉलेज में इवीएम के आसपास चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उपचुनाव की दौड़ में इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार थे। बीजेपुर विधानसभा सीट में कुल 2.21 लाख मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए यहा पर कुल 281 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे। उपचुनाव के लिए कैंपेन के दौरान बीजेडी और बीजेपी के बीच वर्चुअल वॉर देखने को मिला था।
Mungaoli, Kolaras Bypoll Election Result 2018 LIVE
Odisha, Bijepur Bypoll Election Result 2018 UPDATES
#Odisha Chief Minister Naveen Patnaik celebrating with Biju Janata Dal workers after party's victory in #BijepurBypoll, says, 'would like to express my gratitude to public for showering their blessings on BJD. I am sure we will do very very well in 2019 General Elections as well' pic.twitter.com/M2kJfQpBh8
— ANI (@ANI) February 28, 2018
– ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने इस उपचुनाव के नतीजों पर कहा है कि बीजेडी पर विश्वास करने के लिए बीजेपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लोगों के वह आभारी हैं।
– बीजेडी से बीजेपुर उपचुनाव में महिला उम्मीदवार रीता रानी साहू को वोटों की गिनती के 20वें चरण में 1,01,435 वोट मिले गए। वहीं, बीजेपी का आंकड़ा 59,896 पर था।
– 18वें राउंड में बीजेडी को 93,283, बीजेपी को 55,015 और कांग्रेस को 7,914 मत हासिल हुए हैं। वहीं, इस उपचुनाव में कुल 1485 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
– मतों की गिनती के 17वें चरण तक बीजेडी की रीता को 88,929 वोट मिले थे। ऐसे में तस्वीर साफ होती दिख रही है कि बीजेडी इस उपचुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली है। सीएम नवीन पटनायक भी इस जीत को लेकर पहले ही दावा कर चुके थे। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी इस चुनाव में भारी अंतर से जीतेगी।
– रीता साहू अभी भी बीजेपुर उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के खासा आगे चल रही हैं। यही कारण है कि बीजेडी समर्थक मतों की गिनती में उनकी बढ़त को लेकर जगह-जगह जश्न मना रहे हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।
– बीजेपुर उपचुनाव में 14वें चरण तक वोटों की गिनती में भी बीजेडी ही बढ़त लिए हुए है। पार्टी की ओर से खड़ीं रीता साहू को 75740 वोट हासिल हुए हैं। वहीं, बीजेपी को 43,161 वोट मिले हैं। उधर, कांग्रेस की हालत सबसे खस्ता मालूम पड़ रही है। पार्टी को अभी तक महज 3,755 वोट ही मिले हैं।
– बीजेपुर की एक विधानसभा सीट के लिए 13वें चरण की वोटों की गिनती में नवीन पटनायक की बीजेडी ही आगे चल रही है। रीता साहू को अब तक 71,454 वोट हासिल हुए हैं। उनके पीछे बीजेपी के अशोक पनगढ़ी हैं, जो सिर्फ 40,226 वोट जुटा पाए हैं।
– 21 में से अभी तक 11 राउंड तक वोटों की गिनती हो गई है। उपचुनाव के नतीजों में बीजेडी की रीता साहू 25,166 वोटों के साथ बीजेपी और कांग्रेस से आगे चल रही हैं।
– बीजेपुर उपचुनाव में नौंवें चरण की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बीजेडी ही सबसे आगे चल रही है। रीता साहू को अब तक कुल 50,095 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अशोक पनगढ़ी को 29,304 वोट हासिल हुए हैं। चुनावी नतीजों में कांग्रेस फिलहाल 2,643 वोटों के साथ सबसे पीछे चल रही है।
– आठवें चरण की गिनती तक भी नवीन पटनायक की बीजेडी ही आगे है। पार्टी की रीता को अब तक 45,044 मत मिले हैं। बीजेपी के अशोक पनगढ़ी को 25,989 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रणय साहू 2,263 वोटों के साथ सबसे पीछे हैं।
– मतदान की गिनती के छठे चरण तक बीजेडी की रीता को बीजेपुर उपचुनाव 2018 में कुल 33,377 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के खाते में 20,579 वोट और कांग्रेस की झोली में 1,877 वोट आए।
– पांचवें राउंड की गिनती के बाद बीजेडी की रीता साहू बीजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ बढ़त लिए हुए हैं। उन्हें अब तक 28,621 वोट मिले है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस को क्रमशः 16,628 और 1,762 वोट हासिल हुए हैं।
– बीजेपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक हुई वोटों की गिनती में सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से आगे चल रही है।