इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर वीरता और सेवा मेडल से सम्‍मानित होने वाले अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

ये सम्मान विभिन्न चार श्रेणी में दिए जाएंगे। इस बार 277 वीरता पदकों में से जम्मू-कश्मीर पुलिस के 72 पुलिसकर्मियों, महाराष्ट्र के 18 पुलिसकर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों, झारखंड के 23 पुलिसकर्मियों, ओडिशा के 15 पुलिसकर्मियों और दिल्ली के 8, सीआरपीएफ के 65 पुलिसकर्मियों, एसएसबी के 21 कर्मियों को प्रदान किए जाएंगे। शेष कर्मी अन्‍य राज्‍यों/ केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय शस्‍त्र पुलिस बलों से हैं।

277 पुलिस कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार

गणतंत्र दिवस पर वीरता के लिए राष्‍ट्रपति पदक(पीएमजी) दो को और वीरता पदक(जीएम) 275 कर्मियों को प्रदान किया गया है। 277 वीरता पुरस्‍कारों में से अधिकांश को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 119 कर्मियों, जम्‍मू और कश्‍मीर क्षेत्र के 133 कर्मियों और अन्‍य अन्‍य क्षेत्रों के 25 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्‍मानित किया जा रहा है।

किस विभाग को कितने पदक

गृह मंत्रालय के अनुसार विशिष्‍ट सेवा के लिए 102 राष्‍ट्रपति पदक (पीएसएम) में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सेवा को प्रदान किए गए हैं। सराहनीय सेवा (एमएसएस) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं।