Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस थमाया है। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जन सभा को संबोधित करने के दौरान सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रदोही करार दिया था। चुनावी आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग ने सिद्धू को उनके बयान के चलते एक दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा भोपाल में दिए गए आपत्तिजनक भाषण के चलते चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने सिद्दू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक तरीके से आरोप लगाने और व्यक्तिगत हमले को देखते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर उसका जवाब देने को कहा है। सिद्धू ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान 29 अप्रैल को दिया था। सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि, वह ‘लाशों की राजनीति’ करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को ‘जुमला प्रसाद’ करार दिया था।

बता दें कि, बुधवार (8 मई) को हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस प्रत्‍याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में प्रचार करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां एक महिला ने सिद्धू की सभा के दौरान मंच की ओर चप्‍पल फेंकी थी। जिसके बाद पुलिस ने चप्पल फेंकने वाली महिला को हिरासत में ले लिया था। वहीं, सिद्धू के काफिले के रवाना होने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की थी।