पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद नुसरत जहां को पश्चिम बंगाल में निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण मिला है। अन्तरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन द्वारा नुसरत जहां को यह निमंत्रण दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां पहनने को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं। बता दें कि नुसरत जहां एक मुस्लिम हैं और हाल ही में उन्होंने व्यवसायी निखिल जैन से शादी की है। इस शादी के बाद से ही नुसरत जहां को धर्म से बाहर शादी करने को लेकर कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर नुसरत जहां को कई यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने नुसरत जहां को सपोर्ट भी किया है।

ममता बनर्जी करेंगी रथ यात्रा की शुरुआतः भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार से शुरु हो रही है। बताया जा रहा है कि सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस रथ यात्रा की शुरुआत करेंगी। वहीं नुसरत जहां इस रथ यात्रा में मुख्य अतिथि होंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, इस्कॉन के प्रवक्ता ने नुसरत जहां को रथयात्रा में मुख्य अतिथि बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। नुसरत जहां के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं। वह सभी धर्मों का आदर करती हैं। ऐसे में एक राजनेता के रुप में वह आज के युवाओं के विचारों को प्रभावित करेंगी। यही सोचकर उन्हें निमंत्रण दिया गया है।

वहीं खबर के अनुसार, नुसरत जहां ने भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। नुसरत जहां का कहना है कि वह सभी धर्मों का आदर करती हैं और आगे भी ऐसा करती रहेंगी। नुसरत जहां ने कहा कि ‘मुझे कोई परवाह नहीं कि मेरे बारे में कोई क्या बोलता है। मैं एक अभिनेत्री के रुप में इस रथ यात्रा में हिस्सा लेती रही हूं और इस बार भी उसी भूमिका में इसमें हिस्सा लेने जा रही हूं।’ नुसरत जहां ने कहा कि’ वह एक मुस्लिम हैं और सेक्यूलर भारत की नागरिक हैं। मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है।’