Prophet Muhammad Row protest: पैगंबर पर विवादित बयान देने के मामले में नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है। नोटिस में 20 जून को पेश होने की बात कही गई है। वहीं हावड़ा हिंसा पर एडीजी व आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। अभी तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जावेद शमीम ने बताया कि अभी तक 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। ताजा स्थिति सामान्य है और इंटरनेट की भी बहाली हुई है। उन्होंने कहा कि नकाशीपारा में धारा 144 लागू है। वहीं जावेद शमीम के बयान पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह एक तरह से राजनीतिक बयान है। यह बयान किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से आना चाहिए था। उनका नाम जावेद शमीम है। समझार को इशारा काफ़ी है।”
नीतीश कुमार क्या बोले: इस मामले में हो रहे प्रदर्शन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान पर पार्टी ने एक्शन ले लिया था, तो फिर हंगामा करने की क्या जरुरत थी, हमें ये सब देखकर आश्चर्य होता है।
बता दें कि महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। प्रयागराज में अटाला मस्जिद के इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह चीफ जस्टिस बन गए हैं। मुरादाबाद से 10 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश में कई हिस्से में हो रहा प्रदर्शन शुक्रवार और शनिवार को हिंसक हो उठा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और फायरिंग का भी उपयोग किया है। हिंसा को शांत करने के बाद पुलिस अब उपद्रवियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।
Nupur Sharma Case यहां पढ़ें पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी और विभिन्न सूबों में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई से जुड़े हुए अपडेटस:
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ''घृणास्पद भाषण और इस्लामोफोबिया की घटनाओं के बढ़ने'' पर अपनी चुप्पी तोड़ें।
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलवा दिया। प्रशासन की ओर से आज 11 बजे तक घर खाली करने को कहा गया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद पुलिस ने बुलडोजर से आरोपी का घर तोड़ दिया। ज्यादा पढ़ें…
शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर जामा मस्जिद के शाही ईमाम ने कहा है कि उन्हें प्रदर्शन के बारे में जानकारी नहीं है कि इसे किसने बुलाया था। मस्जिद की इसमें कोई भूमिका है। ज्यादा पढ़ें…
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध के बाद अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पूर्व भाजपा नेता नवीन जिंदल को भिवंडी पुलिस ने पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणी को लेकर तलब किया है। उन्हें 15 जून को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने दंगा, सार्वजनिक संपत्ति को जलाने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि इनमें से किसी भी अपराध में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस ने दंगाइयों से निपटने में काफी संयम दिखाया और सभी कार्यवाही कानून के प्रावधानों के अनुसार हुई। उन्होंने कहा, “किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।”
ये पूरा विवाद बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस टिप्पणी के बाद शुरू हुआ जो उन्होंने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर दी थी। उनके इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में हिंसा हुई थी। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी बैकफूट पर आती नजर आई औऱ तमाम विपक्षी दलों ने इस मसले को मुद्दा बनाते हुए उसे घेरा। नतीजतन बीजेपी को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा।। जिसके बाद 10 जून को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली से लेकर बंगाल और तेलंगाना समेत 10 से अधिक राज्यों में नूपुर शर्मा की उस टिप्पणी को लेकर लोगों ने कड़ा विरोध जताया था। इस दौरान कई जगहों पर पथराव, आगजनी ,तोड़फोड़ जैसी घटनाएं सामने आईं थीं। जबकि अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकारों ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए हैं साथ ही यूपी में बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई है।