Prophet Muhammad Row protest: पैगंबर पर विवादित बयान देने के मामले में नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है। नोटिस में 20 जून को पेश होने की बात कही गई है। वहीं हावड़ा हिंसा पर एडीजी व आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। अभी तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जावेद शमीम ने बताया कि अभी तक 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। ताजा स्थिति सामान्य है और इंटरनेट की भी बहाली हुई है। उन्होंने कहा कि नकाशीपारा में धारा 144 लागू है। वहीं जावेद शमीम के बयान पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार किया है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह एक तरह से राजनीतिक बयान है। यह बयान किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से आना चाहिए था। उनका नाम जावेद शमीम है। समझार को इशारा काफ़ी है।”
नीतीश कुमार क्या बोले: इस मामले में हो रहे प्रदर्शन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान पर पार्टी ने एक्शन ले लिया था, तो फिर हंगामा करने की क्या जरुरत थी, हमें ये सब देखकर आश्चर्य होता है।
बता दें कि महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। प्रयागराज में अटाला मस्जिद के इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह चीफ जस्टिस बन गए हैं। मुरादाबाद से 10 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश में कई हिस्से में हो रहा प्रदर्शन शुक्रवार और शनिवार को हिंसक हो उठा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और फायरिंग का भी उपयोग किया है। हिंसा को शांत करने के बाद पुलिस अब उपद्रवियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।
Nupur Sharma Case यहां पढ़ें पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी और विभिन्न सूबों में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई से जुड़े हुए अपडेटस:
प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद का घर तोड़े जाने को लेकर वकीलों के एक ग्रपु ने पत्र याचिका दायर की थी। जिसपर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनसे नियमित याचिका दायर करने को कहा है।
नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार 10 जून को रांची में हुई हिंसा के सिलसिले में रांची पुलिस ने बताया कि अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ रिंकू खान, बेलाल अंसारी, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अनीश और मोहम्मद दानिश खान के रूप में हुई है।
हावड़ा हिंसा पर एडीजी व आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम के बयान पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह एक तरह से राजनीतिक बयान है। यह बयान किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से आना चाहिए था। उनका नाम जावेद शमीम है। समझार को इशारा काफ़ी है।
हावड़ा हिंसा पर एडीजी व आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि हिंसा में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। अभी तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। ताजा स्थिति सामान्य है और इंटरनेट भी बहाल कर दिया गया है।
12 जून को प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर चलाया गया था। इस कार्रवाई के खिलाफ जेएनयू के छात्रों ने आज दिल्ली में यूपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि जावेद अहमद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की पूर्व छात्रा और नेता हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर पार्टी ने एक्शन ले लिया था, तो फिर हंगामा करने की क्या जरुरत थी, हमें ये सब देखकर आश्चर्य होता है।
पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में नूपूर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता को 20 जून को पेश होना है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अटाला मस्जिद के इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इमाम अली अहमद ने जुमे की नमाज के बाद पुलिसकर्मियों को काफिर कहा था। इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप है।
महाराष्ट्र के भिवंडी में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के विवादित धार्मिक बयान का समर्थन करने पर एक युवक के खिलाफ भिवंडी सिटी थाने में धारा 153(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी डीसीपी योगेश चव्हाण ने दी है।
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर तनाव के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए और भद्रवाह शहर में कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के सीएम इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं। वह किसी को भी दोषी ठहरा देंगे और उनके घरों को तोड़ देंगे? प्रयागराज में जिस घर को तोड़ा गया वह आरोपी की पत्नी के नाम पर है, जो मुस्लिम महिला है।
मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया है कि मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन और हंगामे के मामले में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 25 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
नूपुर शर्मा के विरोध में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन
देशभर में नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए ववादित बयान के बाद हालात काफी खराब हो गए हैं। जगह-जगह मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। उत्तर प्रदेश, बंगाल समेत दूसरे राज्यों में भीड़ काफी उग्र हो गई है। हर कोई नूपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच मुंबई और ठाणे पुलिस ने भी पूर्व बीजेपी नेता को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ठाणे की भिवंडी पुलिस ने नूपुर को सोमवार को ही पेशे होने को कहा है। इस समन का जवाब देते हुए नूपुर के वकील ने ठाणे की भिवंडी पुलिस को मेल भेजकर कुछ दिन का समय मांगा है।
जुलूस निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीते शनिवार की शाम जुलूस निकाला गया था. गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार से नेशनल हाईवे 19 पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिये नूपुर शर्मा के समर्थन में इकट्ठा हुए. उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला और नारेबाजी भी की कि- 'मैं हिंदू शेरनी बहन नूपुर शर्मा के साथ हूं' जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने जुलूस निकालने वाले कई लोगों को चिन्हित किया और 10 नामजद समेत बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सुवेंदु अधिकारी ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र
पश्चिम बंगाल के एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने धारा 144 के बीच हावड़ा में भाजपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने के संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
नूपुर शर्मा और हिंदू धर्म के समर्थन में पड़ोसी देश नेपाल में बड़ी रैली
नूपुर शर्मा और हिंदू धर्म के समर्थन में पड़ोसी देश नेपाल में बड़ी रैली निकाली गई। नेपाल में रह रहे हजारों हिंदुओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़कों पर रैली निकाली। यह रैली राजधानी काठमांडू के अलावा बीरगंज, पीरगंज और अन्य शहरों में भी निकाली गई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांट रही है। उन्होंने कहा- "न केवल बड़े शहरों में बल्कि छोटे शहरों में भी दंगे भड़काए जा रहे हैं।"
पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद पुलिस ने एक महिला को फेसबुक पर एक पोस्ट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। महिला, पैगंबर पर की गई टिप्पणी का विरोध कर रहे लोगों से "देश छोड़ो" के लिए कह रही थी। मुर्शिदाबाद कोर्ट ने उसे छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के अवैध रूप से बने घर की तलाशी के दौरान दो अवैध हथियार, कई कारतूस, 01 चाकू और एक कागज मिला है। कागज पक कोर्ट के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई मिली है।
महाराष्ट्र की भिवंडी शहर की पुलिस ने नूपुर शर्मा को तलब किया है और उन्हें 13 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
असम के कछार और करीमगंज जिलों के बाद, जिला प्रशासन द्वारा दो और जिलों- बोंगाईगांव और हैलाकांडी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
प्रयागराज में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अबतक 91 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है।
यूपी पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब स्थिति सामान्य हो गई है। हिंसा को लेकर कुल 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा- "10 जून की घटनाओं से संबंधित 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 13 घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। पूरे राज्य में स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।"
पश्चिम बंगाल में भाजपा कोलकाता में गांधी प्रतिमा के पास हिंसा के खिलाफ धरना दे रही है। पार्टी नेता सुकांत मजूमदार धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्हें शनिवार को हावड़ा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि बाद में मजूमदार को रिहा कर दिया गया था।
सहारनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है। इसपर आरोप है कि इसने हिंसा भड़कने से पहले कथित तौर पर पर्चे छापे थे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा- "लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए और जब बातचीत से समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, तो पथराव, आगजनी और अनियंत्रित व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है।"
प्रयागराज में हिंसा के आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर अखिलेश यादव भड़के दिख रहे हैं। उन्होंने कहा- "ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा कही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान"।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के सदस्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "बुलडोजर नीति" के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे विरोध प्रदर्शन होगा। जेएनयूएसयू सदस्य प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद की बेटी आफरीन फातिमा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद की बेटी आफरीन फातिमा ने कहा कि वह अपने पिता, मां और बहन की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं। इनके बारे में उन्हें पता नहीं है। फातिमा ने दावा किया कि महिलाओं और छोटे बच्चों को आधी रात में जबरन घरों से निकाल दिया गया था।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को पूर्वी मिदनापुर जिले में उस समय रोक लिया, जब वह हावड़ा जाने के लिए कोलकाता जाने की कोशिश कर रहे थे। इसे लेकर बीजेपी से ममता सरकार पर हमला बोला है। साथ ही राज्यपाल से भी शिकायत की गई है।
ये पूरा विवाद बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस टिप्पणी के बाद शुरू हुआ जो उन्होंने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर दी थी। उनके इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में हिंसा हुई थी। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी बैकफूट पर आती नजर आई औऱ तमाम विपक्षी दलों ने इस मसले को मुद्दा बनाते हुए उसे घेरा। नतीजतन बीजेपी को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा।। जिसके बाद 10 जून को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली से लेकर बंगाल और तेलंगाना समेत 10 से अधिक राज्यों में नूपुर शर्मा की उस टिप्पणी को लेकर लोगों ने कड़ा विरोध जताया था। इस दौरान कई जगहों पर पथराव, आगजनी ,तोड़फोड़ जैसी घटनाएं सामने आईं थीं। जबकि अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकारों ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए हैं साथ ही यूपी में बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई है।