पश्चिम बंगाल में 71 साल की नन के साथ सामूहिक बलात्कार व हरियाणा में चर्च पर हुए हमले का मामला गरमा गया है। दिल्ली के आर्चबिशप अनिल जेटी काउटो ने पश्चिम बंगाल में इस कथित सामूहिक बलात्कार और हिसार में निर्माणाधीन गिरिजाघर को नष्ट करने समेत ईसाइयों पर हाल के हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने शांति और सौहार्द कायम करने के लिए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया है। वहीं केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य से रिपोर्ट मांगी है।
आर्चबिशप काउटो ने कहा- कुछ धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों की अवांछनीय व गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों से अल्पसंख्यकों की भावनाएं आहत हुई हैं व अन्य धर्मों और समुदायों के प्रति घृणा व संदेह का माहौल पैदा हुआ है। मैं पश्चिम बंगाल में कावेंट आॅफ जीसस एंड मैरी की सिस्टर्स पर नृशंस व घृणित हमले और हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन गिरजाघर के विध्वंस की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लाहौर में रविवार को हुए बम हमलों की भी निंदा करता हूं। अतीत में कट्टरपंथी और चरमपंथी धार्मिक संगठनों के घृणापूर्ण अभियानों के चलते ईसाइयों के खिलाफ काफी हिंसा हो चुकी है। ऐसे में वह स्थानीय पुलिस और नागरिक प्रशासन से ऐसे अभियानों को रोकने व सामाजिक शांति और सद्भाव बनाने का आह्वान करते हैं।
हिसार के पास कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन गिरिजाघर में रविवार को एक समूह ने तोड़फोड़ की और कथित रूप से क्रॉस हटाकर वहां हनुमान की मूर्ति लगा दी। इससे हरियाणा में तनाव पैदा हो गया। शिकायतकर्ता और बीलीवर्स चर्च के फादर सुभाष चंद ने कहा कि उपद्र्रवियों ने क्रॉस तोड़ दिया और उसकी जगह हनुमान की मूर्ति और भगवान राम लिखा ध्वज लगाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में यह भी कहा गया कि उपद्रवियों ने निर्माणाधीन चर्च से एक कूलर और कुछ अन्य सामान भी चुरा लिए।
उधर, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बुजुर्ग नन से कथित सामूहिक बलात्कार और एक कान्वेंट स्कूल में हुई 12 लाख रुपए की लूट के सिलसिले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने बताया कि इस अपराध में सात-आठ लोग शामिल रहे हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या हिरासत में लिए गए लोगों का हुलिया कान्वेंट स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों से मिलता है। हिरासत में लिए गए लोगों की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
घोष ने कहा कि अपराध की पुलिस जांच का ब्योरा नहीं दिया जा सकता। कान्वेंट स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों के चेहरे दिखे हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अपराध में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और जानना चाहा है कि कान्वेंट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी या नहीं और प्रदेश सरकार ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उसने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि इस घटना में शामिल लोगों को सजा देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। नदिया जिले के गंगनापुर में डकैतों ने शनिवार तड़के 71 वर्षीय नन के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। प्रदेश सरकार घटना की सीआइडी जांच के आदेश दे चुकी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के हिसार जिले के एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ किए जाने की घटना और इसमें अब तक की गई कार्रवाई के बारे में राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार से रिपोर्ट तलब की है। एक पत्र में मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से कहा कि वह घटना के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट दे और यह भी बताए कि क्या इस घटना में कोई समूह शामिल था और क्या घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उसने राज्य सरकार से यह भी कहा कि वह अल्पसंख्यक धार्मिक संस्थाओं के संरक्षण के लिए कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
