Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद फिर से ब्रजमंडल की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार कहा कि वो 28 अगस्त को मेवात में ‘शोभा यात्रा’ निकालेगा। साथ ही कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है।

वीएचपी नेता के बयान पर नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा कहा, ’28 अगस्त को नूंह में फिर से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है। फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे। हमने धारा 144 लगा दी है।’

29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित

डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि कुछ समूह अभी भी इसे अंजाम देने का इरादा रखते हैं। उन्होंने 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की भी घोषणा कर दी गई है।

नूंह में दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, उस पर बजरंग दल, पलवल लिखा हुआ है। इसमें लिखा गया है कि बजरंग दल हरियाणा, पलवल के बैनर तले ब्रजमंडल (मेवात) जलाभिषेक यात्रा 28 अगस्त को सुबह 10 बजे नल्हड़ नूंह से होकर सिंगार पुन्हाना में संपन्न होगी। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नल्हड़ में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक होगा। इसमें कई मंदिरों का उल्लेख किया गया है, जहां पर यात्रा जाएगी।

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी खबर चलाने अफवाह फैलाने, भड़काऊ बयानबाजी कर‌ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, कानून व्यवस्था को चुनौती देने और शांतिभंग से संबंधित न्यूज, पोस्ट या मैसेज को डालने और फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस निगरानी रही है। साथ ही पुलिस की तरफ से कहा गया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ऐसे स्थिति में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। जिले के सभी अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर खड़गटा ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, ताकि इलाके में होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके।

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1900 जवानों के अतिरिक्त पुलिस बल की 26 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिले में पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है। लोगों से अमन-चैन बनाने की अपील की जा रही है।

इससे पहले दिन में विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि “शोभा यात्रा” का नेतृत्व विहिप से अलग मेवात के सर्व हिंदू समाज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने नूंह में सितंबर की शुरुआत में होने वाले जी20 कार्यक्रम पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने के लिए प्रशासन के साथ यात्रा के मापदंडों पर चर्चा करने की संगठन की इच्छा पर जोर दिया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैन ने कहा कि संगठन ने कहा है कि वह प्रशासन को जुलूस के बारे में सूचित करेगा और इसके स्वरूप और आकार के बारे में चर्चा के लिए तैयार है।

पीटीआई ने जैन के हवाले से कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि मेवात का सर्व हिंदू समाज योजना के अनुसार 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा आयोजित करेगा। ऐसी धार्मिक यात्रा शुरू करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने बताया, “क्या कोई कांवड़ यात्रा या मुहर्रम जुलूस के लिए अनुमति मांगता है… प्रशासन को केवल ऐसे आयोजनों के बारे में सूचित किया जाता है।

6 लोगों की हुई थी मौत, 100 के करीब घायल

बता दें, 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 100 के करीब घायल हुए थे। उपद्रवियों ने सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी थी। हिंसा के बाद से ही यहां कर्फ्यू लगा हुआ है। साथ ही धारा 144 भी लागू है। प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट और बल्क एसएमएस बंद रखने का ऐलान किया है।