Nuh Updates: हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कौन इसके पीछे है और क्या अहम कारण है इसका पता जांच के बाद पता लगाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा में RAF की 20 कंपनियां तैनात होंगी, फिलहाल गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में तनाव बरकरार है।
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है। नूंह जिले में सोमवार को भड़की संख्या में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हिंसा मंगलवार को गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में 26 वर्षीय इमाम की मौत हो गई तथा एक मस्जिद में आग लगा दी गई।
नूंह की घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है।
उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों और नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है। करीब 44 FIR दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की जान गई है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं। हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।
हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2023
नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि हमने हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है और एक कॉमन ग्राउंड स्थापित करने के लिए अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार यह स्थापित हो जाने पर हम आज एक आम बैठक करेंगे।
#WATCH | "We have called both Hindu and Muslim committees and had separate meetings to establish a common ground and once it's established we'll have a common meeting today," says Nuh SP Narendra Bijarniya. pic.twitter.com/TrIpCLHAFe
— ANI (@ANI) August 1, 2023
नूंह के डीसी प्रशांत पवार ने कहा कि जिले में धारा 144 लगा दी गई है। कर्फ्यू जारी है। जिले में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात हैं, वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पर हैं। हमने जिले को सब सेक्टर्स में बांटा और इंस्पेक्टर्स और मजिस्ट्रेट्स की संयुक्त टीम बनाई है ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो सकें।
#WATCH | "Section 144 has been imposed in the district, curfew is in place, 20 companies of Paramilitary forces are stationed in the district today, senior state officers are also here… We've divided the district into subsectors and formed joined teams of inspectors and… pic.twitter.com/4Id9q6RRgt
— ANI (@ANI) August 1, 2023
अनिल विज ने अंबाला में कहा कि नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘‘जिस स्तर पर हिंसा हुई और अलग-अलग जगहों पर हुई, जिस तरह से पत्थर एकत्र किए गए, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गईं, उससे ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।’’
विज ने कहा कि वहां दोनों समुदाय शांति से रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य एवं देश में शांति भंग करने का इरादा रखने वाले किसी ने इस घटना की साजिश रची। उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य स्थिति को नियंत्रण में लाना और शांति बनाए रखना है। विज ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने को कहा है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। नूंह में मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक जारी।
#WATCH | Peace Committee meeting underway at Nuh Deputy Commissioner Camp office over the clash that broke out between two groups in Haryana's Nuh yesterday. pic.twitter.com/WdpxwDx44r
— ANI (@ANI) August 1, 2023
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का कहना है, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हरियाणा में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH | On Haryana's Nuh incident, Union Minister Krishan Pal Gujjar says "This is an unfortunate incident. I appeal to everyone to maintain brotherhood. Strict action will be taken against the people responsible for inciting violence in Haryana" pic.twitter.com/9w4khgFL9Q
— ANI (@ANI) August 1, 2023
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर नूंह के हालात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Haryana CM Manohar Lal Khattar to hold a meeting with Home Minister Anil Vij regarding the situation in Nuh at CM's residence at 1 pm.
— ANI (@ANI) August 1, 2023
Haryana Chief Secretary and DGP including all administrative officers will also be present in the meeting.
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोनू मानेसर की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि मोनू मानेसर की सोशल मीडिया पोस्ट्स के रहते यह हिंसा भड़की है। ओवैसी ने कहा कि जुलूस में शामिल लोगों के पास हथियार थे।
पुलिस के मुताबिक आज (मंगलवार) सुबह कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव की एक मस्जिद में आग लगा दी है और इमाम की हत्या कर दी गई है।
हिंसा के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ इलाकों 144 लागू कर दी गई है। राजस्थान और दिल्ली के जिलों में भी अलर्ट है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
हिंसा के बाद पुलिस ने लगभग 20 एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तेज़ी से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 20 अर्धसैनिक कंपनियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात तक स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले में डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को तैनात किया गया था
हरियाणा के नूंह में सोमवार दोपहर हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शाम को गुड़गांव के सोहना चौक पर हिंसा की खबरें सामने आने के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई और पुलिस ने अतिरिक्त बल की मांग की। पुलिस की विशेष शाखा ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारियों से गुड़गांव और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में कड़ी निगरानी रखने को कहा है।
नूंह और आसपास के इलाकों में तनाव को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि यह पदयात्रा हर साल यहां से निकलती है, इस बार शरारत की गई है और इसपर जांच के बाद कार्रवाई होगी। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, “वहां पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। हमने केंद्र से भी बात की है। हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं उन्हें बचाया जा रहा है।”
#WATCH वहां पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। हमने केंद्र से भी बात की है। हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं उन्हें बचाया जा रहा है: नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/2Xy4q4tPDd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
हिंसा की आग हरियाणा के सोहना तक पहुंची है। एएनआई ने कुछ वीडियोज़ साझा किए हैं जहां जली हुई गाड़ियां देखी जा सकती हैं।