Nuh Updates: हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। 

इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं।  राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है।  मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कौन इसके पीछे है और क्या अहम कारण है इसका पता जांच के बाद पता लगाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा में RAF की 20 कंपनियां तैनात होंगी, फिलहाल गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में तनाव बरकरार है।

Live Updates
15:59 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच हुई

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है। नूंह जिले में सोमवार को भड़की संख्या में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हिंसा मंगलवार को गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में 26 वर्षीय इमाम की मौत हो गई तथा एक मस्जिद में आग लगा दी गई।

14:55 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- मनोहर लाल खट्टर

नूंह की घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है।

उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों और नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है। करीब 44 FIR दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की जान गई है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

14:43 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: मेवात में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली- केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं। हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।

14:06 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: हिंदू-मुस्लिम कमेटियों को मीटिंग के लिए बुलाया- एसपी नरेंद्र बिजारणिया

नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि हमने हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है और एक कॉमन ग्राउंड स्थापित करने के लिए अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार यह स्थापित हो जाने पर हम आज एक आम बैठक करेंगे।

14:03 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: सब सेक्टर्स में बांटा गया जिला- डीसी

नूंह के डीसी प्रशांत पवार ने कहा कि जिले में धारा 144 लगा दी गई है। कर्फ्यू जारी है। जिले में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात हैं, वरिष्ठ अधिकारी भी यहां पर हैं। हमने जिले को सब सेक्टर्स में बांटा और इंस्पेक्टर्स और मजिस्ट्रेट्स की संयुक्त टीम बनाई है ताकि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो सकें।

14:00 (IST) 1 Aug 2023
Live Updates: नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती- अनिल विज

अनिल विज ने अंबाला में कहा कि नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘‘जिस स्तर पर हिंसा हुई और अलग-अलग जगहों पर हुई, जिस तरह से पत्थर एकत्र किए गए, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गईं, उससे ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।’’

विज ने कहा कि वहां दोनों समुदाय शांति से रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य एवं देश में शांति भंग करने का इरादा रखने वाले किसी ने इस घटना की साजिश रची। उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य स्थिति को नियंत्रण में लाना और शांति बनाए रखना है। विज ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने को कहा है।

13:58 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: नूंह में स्थिति नियंत्रण में

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। नूंह में मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

12:29 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक जारी

हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक जारी।

12:24 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का बयान, कहा-मैं सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का कहना है, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हरियाणा में हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

12:12 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 1 बजे सीएम आवास पर करेंगे बैठक

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दोपहर 1 बजे सीएम आवास पर नूंह के हालात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक करेंगे.

बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

11:15 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान, कहा-जुलूस में शामिल लोगों के पास हथियार थे

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोनू मानेसर की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि मोनू मानेसर की सोशल मीडिया पोस्ट्स के रहते यह हिंसा भड़की है। ओवैसी ने कहा कि जुलूस में शामिल लोगों के पास हथियार थे।

10:27 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: गुड़गांव की मस्जिद आग के हवाले, इमाम की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक आज (मंगलवार) सुबह कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव की एक मस्जिद में आग लगा दी है और इमाम की हत्या कर दी गई है।  

09:52 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश, दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट

हिंसा के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ इलाकों 144 लागू कर दी गई है। राजस्थान और दिल्ली के जिलों में भी अलर्ट है। गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।

09:49 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: अबतक 20 FIR दर्ज, कुछ लोग हिरासत में, जांच जारी

हिंसा के बाद पुलिस ने लगभग 20 एफआईआर दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तेज़ी से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।

09:31 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: हरियाणा में RAF की 20 कंपनियां तैनात होंगी

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 20 अर्धसैनिक कंपनियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात तक स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले में डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को तैनात किया गया था

09:30 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: दिल्ली में जारी किया गया अलर्ट,गुरुग्राम और यूपी से सटे इलाकों पर भी नज़र

हरियाणा के नूंह में सोमवार दोपहर हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शाम को गुड़गांव के सोहना चौक पर हिंसा की खबरें सामने आने के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई और पुलिस ने अतिरिक्त बल की मांग की। पुलिस की विशेष शाखा ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारियों से गुड़गांव और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में कड़ी निगरानी रखने को कहा है।

09:28 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान

नूंह और आसपास के इलाकों में तनाव को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि यह पदयात्रा हर साल यहां से निकलती है, इस बार शरारत की गई है और इसपर जांच के बाद कार्रवाई होगी। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, “वहां पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। हमने केंद्र से भी बात की है। हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं उन्हें बचाया जा रहा है।”

09:15 (IST) 1 Aug 2023
Live News Updates: सोहना तक पहुंची आग, फिलहाल हालात सामान्य

हिंसा की आग हरियाणा के सोहना तक पहुंची है। एएनआई ने कुछ वीडियोज़ साझा किए हैं जहां जली हुई गाड़ियां देखी जा सकती हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1686190747706630144