Nuh News: हरियाणा के नूंह में अभी भी तनाव है। सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हिंसा के बाद से नूंह में जारी बुलडोजर एक्शन पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रोक लगा दी है। अब खबर यह है कि हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नूंह के ताजा हालातों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक डेलिगेशन हिंसा प्रभावित पीड़ितों और क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए 8 अगस्त को नूंह का दौरा करेगा। इस डेलिगेशन में हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।
अब तक दर्ज की गईं 56 FIR
नूंह के SP नरेंद्र बिजारनिया ने सोमवार को बताया कि जिलों में सात ब्लॉक हैं और आज हमने अंतिम जिले में अंतिम बैठक की है। बाकी अन्य ब्लॉकों में पहले बैठक हो चुकी थी। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं…अब तक कुल 56 FIR दर्ज की गई हैं और 150 से ज्यादा को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है।
तिगरा में महापंचायत में SIT जांच की मांग
हरियाणा के गुरुग्राम में तिगरा गांव में ‘महापंचायत’ के बाद गठित एक समिति ने इमाम की हत्या के मामले की ‘निष्पक्ष जांच’ के लिए SIT गठित करने की मांग करते हुए सोमवार को दावा किया कि हमले को लेकर गांव के कुछ युवकों को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है। पुलिस आयुक्त और उपायुक्त को दिए गये एक ज्ञापन में समिति ने पिछले हफ्ते मस्जिद पर किए गए हमले के ‘कारणों’ की जांच करने की भी मांग की है।
एक अगस्त की तड़के भीड़ ने गुरुग्राम में सेक्टर 57 की अंजुमन मस्जिद पर हमला कर दिया था जिसके बाद गांव के कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की ‘जलाभिषेक यात्रा’ पर हमला होने के कुछ घंटे बाद ही गुरुग्राम में यह घटना हुई थी। महापंचायत गिरफ्तारियों के विरोध में आयोजित की गई थी।