पुलिस ने नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई के प्रमुख बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ जो केस दर्ज किया था उसमें सरकारी कर्मियों की ड्यूटी में बाधा डालने, दंगा भड़काने के साथ आर्म्स एक्ट भी है।
नूंह की सीआईए पुलिस ने बिट्टू को उसके फरीदाबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया। बिट्टू के खिलाफ एडिशनल एसपी ऊषा कुंडू ने केस दर्ज कराया था। उसके खिलाफ नूंह के सदर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से वो फरार चल रहा था।
विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर हमले के बाद नूंह में शुरू हुई थी हिंसा
विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ के हमले करने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। बाद में इस हिंसा की आग गुरुग्राम सहित कई आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी। इसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई थी. इससे पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
आरोप है कि इसमें से एक में बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई। फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं। इस मामले में बिट्टू के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A के तहत केस दर्ज किया गया था। अगस्त की शुरुआत में उसे अरेस्ट किया गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसके बाद वो फरार हो गया था।
पुलिस की कई टीमें शिद्दत से उसकी तलाश कर रही थीं। इसी दौरान सीआईए को पता चला कि वो अपने फरीदाबाद वाले घर पर देखा गया। पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। उसके बाद बिट्टू को धर दबोचा गया। पुलिस का कहना है बिट्टू दंगे का सूत्रधार है। उसने भड़काऊ वीडियो बनाया और फिर लोगों को उकसाकर दंगा कराया।
