भारत की ओर से पहले किए गए विरोध को नजरअंदाज करते हुए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने 23 अगस्त को वहां होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता से पहले फिर अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
भारत ने गत वर्ष अगस्त में पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी। भारत ने वार्ता की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त की कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात पर कड़ा ऐतराज जताते हुए यह बैठक रद्द कर दी थी।
कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के प्रवक्ता एयाज अकबर ने बताया कि उनके अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से गत शाम फोन किया गया और भारत के साथ एनएसए स्तरीय वार्ता से पहले बातचीत के लिए निमंत्रण दिया गया। अकबर ने कहा कि गिलानी की तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि हम एक प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए भेजेंगे।
एचसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच उफा में हुई मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे को नजरअंदाज करने के विरोध में नई दिल्ली में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लिया था। एचसी के उदारवादी धड़े के प्रवक्ता शहीदुल इस्लाम ने बताया कि भारत के साथ एनएसए स्तरीय वार्ता से पहले पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ से बातचीत के लिए कल निमंत्रण मिला। इस्लाम ने कहा कि हां, हमें पाकिस्तान उच्च आयोग की तरफ से वार्ता के लिए न्योता मिला है।