प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी का आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बयान आया है। ग्लोबल इंडियंस फॉर भारतीय विकास के उपाध्यक्ष सोमाभाई मोदी ने कहा, उनका संगठन (जीआईबीवी) 2019 के संसदीय चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी को जिताने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि, खरीद फरोख्त की स्थिति से निपटने का यही तरीका है। ग्लोबल इंडियंस फॉर भारतीय विकास एक गैर-सरकारी संगठन है, जिसमें यूनाइटेड स्टेट में रह रहे भारतीय शामिल हैं। जीआईबीवी का गठन लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान हुआ था।

एक प्रेस कांफ्रेस में सोमाभाई ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि 2014 में पूर्ण बहुमत पाकर भारतीय जनता पार्टी केंद्र में पहुंची है। हालांकि भाजपा ने अपने एजेंडे में शामिल कामों को पूरा करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। संसद सही से चल नहीं पाती। जिन्हें हमने चुनकर संसद भेजा, वह कार्य ही नहीं करने देते। यही लोकतंत्र के विकास की सबसे बड़ी बाधा है और इसे निरंतर नहीं रखा जा सकता है’।

पीएम मोदी के भाई के साथ प्रेस कांफ्रेंस में 2002 के नरोदा गाम नरसंहार मामले में आरोपी रहीं पूर्व बीजेपी मंत्री माया कोडानी, पूर्व विश्वहिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल भी शामिल थे। इस दौरान सोमाभाई ने कहा, ‘उनका संगठन लोगों के अपील करेगा कि 2019 के चुनाव में राष्ट्रवादी पार्टी को ही चुनें। क्षेत्रीय दलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘उनके मुद्दे अलग होते हैं। बीते काफी समय से राष्ट्रीय पार्टी कम होती जा रही हैं, जिनका कारण क्षेत्रीय दल ही हैं’।

पीएम मोदी के भाई ने कहा, ‘क्षेत्रीय दलों ने समाज को आगे बढ़ाने की कोशिश की है लेकिन वे राष्ट्रीय मुद्दों से अलग हो जाते हैं, जिससे हमें नुकसान होता है। एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा, हम 2019 में राष्ट्रीय पार्टी को जिताने के लिए ही काम करेंगे’।

बता दें कि, बीते दिनों पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस पर उनकी मां को राजनीति में घसीटने को लेकर हमला बोला था। प्रहलाद मोदी ने कहा था कि, ‘कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। उनकी तरफ से आया यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने की मंशा दर्शाता है’।