विपक्ष से सहतम होकर भारतीय जनता पार्टी को खतरनाक बता चुके अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान दिया है। रजनीकांत ने कहा था कि, ‘अगर सभी विपक्षी पार्टियां ऐसा सोचती हैं कि बीजेपी खतरनाक पार्टी है और इसीलिए वो सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रही हैं तो फिर वह पार्टी ऐसी होगी।’ उन्होंने यह बयान सोमवार(12 नवंबर) को दिया था। लेकिन ठीक एक दिन बीतने के बाद रजनीकांत ने बीजेपी सरकार की केंद्र में अगुवाई करने वाले पीएम मोदी को ताकतवर बताया है।
साउथ के सुपरस्टार ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मेरा बयान था कि यदि विपक्ष बीजेपी को खतरनाक मानती हैं तो उनके लिए भाजपा एक खतरनाक पार्टी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर 10 लोग एक साथ मेरे खिलाफ खड़े हैं तो सोचिए कौन ताकतवर होगा।
इससे पहले रजनीकांत ने चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान जब नोटबंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी का फैसला ठीक तरह से लागू नहीं किया गया और हमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने की जरुरत है।’ रजनीकांत पहले नोटबंदी को पीएम मोदी का लिए एक शानदार फैसला बताया था।
गौरतलब है कि, सुपरस्टार रजनीकांत के एक वक्त बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जी रहीं थी। भाजपा सरकार की नीतियों का समर्थन उस दौरान रजनीकांत खुलकर करते नजर आते थे। रजनीकांत ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी खुलकर समर्थन किया था। लेकिन अब रजनीकांत ने खुद अपनी राजनीतिक पार्टी तैयार कर दी है।