स्मार्टफोन खो दिया है या फिर चोरी हो गया है? तब परेशान न हों। अब से सरकार इस समस्या से निपटने में आपकी सहायता करेगी। सरकार ने इसी को लेकर खास वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जो गुम हुए फोन्स को ढूंढने में मदद करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (13 सितंबर, 2019) को महाराष्ट्र में टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद को इसी के तहत वेब पोर्टल की शुरुआत की, जहां पर फोन खोने और चोरी होने को लेकर शिकायत दी जा सकेगी। फिलहाल यह पोर्टल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सूबे में शुरू हुआ है, जिसके बाद यह और राज्यों में भी चलाया जा सकता है।
दरअसल, दूरसंचार विभाग साल 2017 से सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register : CEIR) पर काम कर रहा है, जो कि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (International Mobile Equipment Identity : IMEIs) का डेटाबेस है। बता दें कि 15 अंकों वाला आईएमईआई नंबर ही मोबाइल डिवाइसेज की पहचान करता है।
कैसे करेगी काम? फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तब सबसे पहले एफआईआर दें और हेल्पलाइन नंबर- 14422 के जरिए दूरसंचार विभाग को सूचना दें। पुलिस शिकायत के बाद विभाग उस IMEI को ब्लॉक कर देगा, जिससे हैंडसेट ब्लॉक हो जाएगा।
यानी उस फोन में भविष्य में कोई भी मोबाइल नेटवर्क नहीं चलेगा, जिससे वह फोन किसी खास काम में नहीं आ पाएगा। आगे उसी आईएमईआई नंबर से सेल्युलर ऑपरेटर भी फोन को नेटवर्क की एक्सेस से ब्लॉक कर देगा। इस संबंध में अधिक जानकारी शाम को लॉन्च के बाद आएगी।