उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत नार्थ इंडिया में सुबह-शाम के अलावा रात का पारा काफी नीचे गिर गया है। पूरे दिन धुंध और कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेनों, वायुयानों के आवागमन में भी प्रभाव पड़ा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी ऐसे हालात कुछ दिन और रहेंगे।

राजधानी में बिजली की मांग टॉप पर 5,559 मेगावाट तक पहुंची

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से धूप नहीं निकल रही है। ठंड हवाओं के चलने के चलते गलन बढ़ गई है। दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज होने के साथ, शहर की बिजली की मांग सर्दियों में अब तक के उच्चतम शिखर 5,559 मेगावाट पर पहुंच गई। यह पिछले साल 6 जनवरी को दर्ज किए गए 5,526 मेगावाट के रिकॉर्ड को पार कर गई।

शुक्रवार रहा सबसे ‘ठंडा दिन’, शनिवार भी रहने का अनुमान

दिल्ली में शुक्रवार को ‘ठंडा दिन’ दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से पांच डिग्री कम था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ‘ठंडा दिन’ तब रिकॉर्ड करता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री कम होता है। शुक्रवार तड़के न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

Cold in Delhi, Weather Update, IMD

आया नगर स्थित मौसम केंद्र जैसे शहर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया, जिससे स्टेशन पर दृश्यता गिरकर लगभग 50 मीटर हो गई। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को भी ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहेगी, जब अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश और हवाओं के असर ने गलन को काफी बढ़ा दिया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज, मिर्जापुर समेत कई शहरों में सुबह हल्की बूंदाबांदी से लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि किसानों ने इसे गेंहूं की फसल के लिए अच्छा बताया। आंतरिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, कर्नाटक और हिमालय में हल्की बारिश संभव है।