उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के हाथ से पर्चा छीनकर फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप के मुताबिक एटा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह के हाथ से कुछ लोगों ने एमएलसी चुनाव का नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया गया। वहीं फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट होने की बात भी सामने आई है।

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इसका आरोप भाजपा पर लगाया गया है। ट्वीट में कहा गया है, “लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी भाजपा। एटा से समाजवादी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार उदयवीर सिंह के हाथों से नामांकन छीनकर भागे सत्ता संरक्षित लोग। संज्ञान ले चुनाव आयोग। नामांकन के लिए की जाए व्यवस्था।”

बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की आज(21 मार्च) आखिरी तारीख थी। ऐसे में एटा-मैनपुरी-मथुरा स्थानीय निकाय सीट से सपा के उम्मीदवार उदयवीर सिंह सोमवार को एटा के कलेक्ट्रेट परिसर में अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। लेकिन सिंह जैसे ही गेट पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनके हाथ से पर्चा छीनकर फाड़ दिया।

इसका आरोप सपा ने भाजपा पर लगाया है। इसके बाद वहां मौजूद दोनों पक्षों में जमकर बवाल शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। आरोप के मुताबिक लोगों ने पुलिस के साथ भी झड़प की।

एटा के मामले के अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि फर्रुखाबाद में भी सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की गई है। एक और ट्वीट में सपा ने फर्रुखाबाद का मामला उठाकर चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है।

ट्वीट में कहा, “एमएलसी चुनाव में हार के डर से भाजपा के गुंडे पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में सपा प्रत्याशियों का दमन कर रहे। फर्रुखाबाद में नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी हरीश कुमार से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट। संज्ञान ले चुनाव आयोग, कठोरतम कार्रवाई करे।”

बता दें कि यूपी के विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से 21 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया होनी थी। इन सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा। वहीं परिणाम 12 अप्रैल को आएंगे।