(JDU) जद (एकी) ने गुरुवार को ‘तीसरे मोर्चे’ के विचार को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जद (एकी) नेतृत्व द्वारा इसको लेकर चर्चा भी नहीं की गई। जद (एकी) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि थर्ड फ्रंट (तीसरा मोर्चा) जैसा विचार न जेहन में है, न नेता की कोशिशों में है। उन्होंने इस विषय को महत्त्व नहीं देते हुए कहा कि हम फर्स्ट फ्रंट के लिए कोशिश कर रहे हैं।
पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि जद (एकी) ने कभी भी न तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया और न ही इस आशय का कोई प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद, बाबू लाल मरांडी, शरद पवार ने नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करते हैं तो हम उन्हें नहीं रोक सकते।
पूर्व में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था। जद (एकी) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह और श्याम रजक की उपस्थिति में केसी त्यागी ने कहा कि यही बात हम कहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं।…अगर चरण सिंह, वीपी सिंह, एचडी देवगौड़ा, आईके गुजराल, चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो कोई अन्य भी प्रधानमंत्री बन सकता है, इसमें आश्चर्य की बात क्या है।
उन्होंने कहा कि बिहार का जनादेश केवल इस प्रदेश के लिए नहीं था, बल्कि भाजपा के साथ कोई अकेले नहीं लड़ सकता, उसे पिछले बिहार विधानसभा चुनाव की तरह सामूहिक प्रयास से ही पराजित किया जा सकता है।
त्यागी ने नीतीश कुमार के 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व गैर-भाजपाई दलों के एकजुट करने के प्रयास की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गैर-भाजपाई दलों से उसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जद (एकी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पार्टी संगठन को सशक्त करने के लिए आगामी 18 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। त्यागी ने कहा कि किसान मंच के प्रमुख विनोद सिंह जद (एकी) में शामिल हो गए हैं, जिसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने की थी।