मुंबई पुलिस ने आज कहा है कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के फोन से अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के नंबर पर न तो कोई कॉल की गई और न ही इसपर उसकी कोई कॉल ली गई। आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने खड़से और दाउद के बीच फोन पर बातचीत का दावा किया था।
मुंबई के पुलिस सह आयुक्त-अपराध अतुलचंद्र कुलकर्णी ने कहा, ‘‘खड़गे के सेल फोन नंबर की हमारी प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं सितंबर 2015 से अप्रैल 2016 की पूरी अवधि के दौरान इस नंबर से भगौड़े दाउद को न तो कोई कॉल की गई और न ही इस नंबर पर उसकी कोई कॉल ली ही गई, जिसका दावा आप के संवाददाता सम्मेलन में किया गया था।’’
Read more: शिवसेना ने सरकार को किया चैलेंज, कहा: दम है, तो पाकिस्तान में घुसकर दाउद को लाए भारत
आप नेता ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के मंत्री ने दाउद इब्राहीम की पत्नी महजबीन शेख के नंबर 021-35871639 से चार सितंबर 2015 और पांच अप्रैल 2016 के बीच कई कॉल सुनी थीं। मेनन ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस से मामले की जांच के लिए कहा था।
Read more: छोटा राजन का बड़ा खुलासा: ‘मुंबई पुलिस के कुछ लोगों का DAWOOD से है कनेक्शन’
खड़से ने इन आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह नंबर पिछले एक साल से इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा। कुलकर्णी ने कहा, ‘‘जब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और मुंबई अंडरवर्ल्ड के भगौड़े दाउद इब्राहीम के संपर्क का मुद्दा अचानक सामने आया तो हमने आंकड़ों की जांच की।’’