डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर दिल्‍ली सरकार जांच में अरुण जेटली के नाम का उल्‍लेख नहीं होने के चलते बीजेपी की तरफ से की जा रही माफी की मांग पर अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को जबर्दस्‍त पलटवार किया। उन्‍होंने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा, ‘बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है, लेकिन मैं उन्‍हें कोई छूट देने वाला हूं। सच सामने आने दो।’

केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा कि दिल्‍ली सरकार की जांच में अरुण जेटली को क्‍लीन चिट नहीं दी गई है। रिपोर्ट में डीडीसीए की कई गड़बडि़यां सामने आई हैं, इसमें किसी का नाम नहीं लिया गया है। केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा कि पैनल ने इस मामले की सिफारिश इन्‍क्‍वायरी कमीशन से कराने की सिफारिश की है।

Read Also:

राम चंद्र गुहा का ब्‍लॉग: भाजपा के मनमोहन सिंह हैं अरुण जेटली

कीर्ति आजाद ने शाह से मांगे ‘गद्दारी’ के सबूत

DDCA घोटाला: दिल्‍ली सरकार की रिपोर्ट में जेटली का जिक्र नहीं, बीजेपी बोली- माफी मांगें केजरीवाल