Ramachandra Rao On Ranya Rao: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। रान्या राव पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं। अब इस मामले पर रान्या राव के पिता ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया के जरिये मिली और वे भी उतने ही हैरान और दुखी हैं, जितना कोई भी पिता हो सकता है।
डीजीपी ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘किसी भी अन्य पिता की तरह, जब मीडिया के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रह रही है। वह अपने पति के साथ अलग रह रही है। उनके बीच जरूर कुछ समस्या है। शायद कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण।
रान्या राव को किया गया अरेस्ट
सोमवार को दुबई से अमीरात की फ्लाइट से आने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय ने रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों ने पाया कि वह अपने साथ काफी बड़ी मात्रा में सोना अपने साथ लेकर देश में तस्करी करने की कोशिश कर रही थी और बाकी सोना उसने अपने कपड़ों में छिपा रखा था। शुरुआती जांच में पता चला कि उसने जांच से बचने के लिए अपने संबंधों का इस्तेमाल किया। उसने खुद को कथित तौर पर कर्नाटक के डीजीपी की बेटी बताया।
हालांकि, अधिकारी कुछ वक्त से राव पर नजर रखे हुए थे। रान्या राव एयरपोर्ट से निकलने ही वाली थी कि डीआरआई टीम ने उन्हें रोक लिया और तलाशी शुरू कर दी। जब्त किए गए 14.8 किलो सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने लावेल रोड के पॉश इलाके में उसके बेंगलुरु में मौजूद घर पर भी छापा मारा। वहां से उन्हें करोड़ों रुपये का सोना और नकदी बरामद हुई।
कौन हैं रान्या राव?
रान्या राव, पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं। रान्या ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बंगलूरू में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने फेमस एक्टर सुदीप के साथ फिल्म माणिक्य में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक्टर की प्रेमिका का रोल निभाया था। इसके बाद अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ साल 2016 की फिल्म वाघा से तमिल सिनेमा में कदम रखा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
